मुख्यमंत्री ने गैरसैंण में बद्रीनाथ मास्टर प्लान सहित अन्य विकास कार्यों की ली जानकारी
By Desk
On
चमोली । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दो दिवसीय गैरसैंण के दौरे पर हैं। मंगलवार को मुख्यमंत्री ने बद्रीनाथ मास्टरप्लान सहित जनपद के अन्य विकास कार्यों की जानकारी लेते कार्यों में गुणवत्ता बनाए रखने के लिए आवश्यक निर्देश दिए।
दरअसल, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह सोमवार शाम अचानक बिना प्रोटोकॉल के गैरसैंण पहुंच गए। मुख्यमंत्री धामी भरारीसैंण में मंगलवार सुबह-सुबह अधिकारियों के साथ टहलने के लिए निकले। इस दौरान मुख्यमंत्री विधानसभा, भराड़ीसैंण में ज़िलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों से बद्रीनाथ धाम में मास्टरप्लान के तहत संचालित विकास कार्यों, इस वर्ष की यात्रा, जनपद से संबंधित अन्य विकास और जनकल्याण के कार्यों के बारे में जानकारी ली। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कार्यों में तेज़ी लाने और गुणवत्तापूर्ण कार्य पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
Tags:
About The Author
Post Comment
Latest News
20 Apr 2025 10:51:37
आरएएस मुक्ता राव की ओर से कथित तौर पर भुगतान ना करने पर आर्किटेक्ट भारत सैनी द्वारा आत्महत्या मामले में...
Comment List