बीएसएफ ने पकड़े 5 पाकिस्तानी ड्रोन व एक किलो हेरोइन

By Desk
On
    बीएसएफ ने पकड़े 5 पाकिस्तानी ड्रोन व एक किलो हेरोइन

चंडीगढ़ । बीएसएफ ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर अमृतसर व तरनतारन में सर्च ऑपरेशन चलाते हुए पांच पाकिस्तानी ड्रोन व एक किलो हेरोइन बरामद की है।

बीएसएफ ने यह ऑपरेशन पंजाब पुलिस के साथ मिलकर चलाया है। इस दौरान कई संदिग्धों से पूछताछ की गई है। ड्रोन की मदद से भारतीय सीमा में नशीले पदार्थ गिराए जा रहे थे। बीएसएफ के अनुसार कोहरे के कारण सीमा पार से तस्करी व ड्रोन घुसपैठ की घटनाएं बढ़ने की आशंका के चलते सीमावर्ती क्षेत्रों में गश्त बढ़ाई गई है।

अन्य खबरें  डोनाल्ड ट्रंप के 'गाजा प्लान' को करना चाहिए लागू : इजरायली प्रधानमंत्री

बीएसएफ व पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम ने बीती रात अमृतसर व तरनतारन इलाके में जांच के दौरान पांच ड्रोन पकड़े। जिनमें चार ड्रोन डीजेआई माविक थ्री क्लासिक ओर एक ड्रोन डीजेआई एयर थ्री एस शामिल है। दो ड्रोन के साथ पीले रंग के पैकेट बंधे मिले। जिनमें एक में 548 ग्राम तथा दूसरे में 555 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। बीएसएफ की शिकायत पर पंजाब पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पंजाब पुलिस आसपास के गांवों में पाकिस्तानी संपर्क वाले लोगों को तलाश रही है।

अन्य खबरें  पीएम मोदी ने अमेरिकी खुफिया प्रमुख गबार्ड से की मुलाकात,

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News