दस वर्षीय बच्चे का अपहरण करने का प्रयास

By Desk
On
  दस वर्षीय बच्चे का अपहरण करने का प्रयास

जयपुर । करधनी थाना इलाके में एक दस वर्षीय बच्चे का अपहरण करने का प्रयास का मामला सामने आया है। साइकिल से घर लौटते समय नकाबपोश बदमाश ने मुंह दबाकर बच्चे को वैन में डालने का प्रयास किया। इस पर बच्चे के खुद को छुड़ाने की कोशिश के दौरान अपहरणकर्ता का पैर फिसल गया। इस पर बच्चे खुद को छुड़ाकर घर की ओर भागकर परिजनों को इसकी जानकारी देकर पुलिस को सूचना की। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी लेकर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

पुलिस ने बताया कि लालचंदपुरा निवासी एक महिला ने मामला दर्ज करवाया है कि उसके दस वर्षीय के बेटे का अपहरण करने का प्रयास किया गया। जो रविवार देर शाम को साइकिल से घर लौट रहा था। इसी दौरान मकान के पीछे की ओर गली में नकाबपोश बदमाश वैन लेकर खड़ा थे। साइकिल लेकर वहां से जाते समय नकाबपोश बदमाश ने बच्चे को पकड़ा और मुंह दबाकर उसके बेटे को जबरन वैन में डालने लगा। बच्चे के खुद को छुड़ाने की कोशिश के दौरान अपहरणकर्ता का पैर फिसल गया। अपहरणकर्ता के गिरने पर बच्चे ने खुद को छुड़ाकर घर की ओर भाग गया। बच्चे के चुंगल से निकलने पर बदमाश वैन लेकर वहां से फरार हो गया। घर पहुंचकर बेटे के परिजनों को इस बारे में जानकारी दी। इस पर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और अपहरणकर्ताओं की तलाश की,लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है।

अन्य खबरें  अन्नदाता किसान ही है विकास की सबसे बड़ी पूंजी : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

  
 
  

अन्य खबरें  जोधपुर - रूडिप द्वारा विद्यार्थी जागरूकता कार्यक्रम

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News