हज के मुकद्दस सफर के लिए 433 हाजियों ने भरी उड़ान

By Desk
On
    हज के मुकद्दस सफर के लिए 433 हाजियों ने भरी उड़ान

जयपुर । हज के मुकद्दस सफर के लिए यात्रियों की पहली फ्लाइट ने मंगलवार को जयपुर के सांगानेर एयरपोर्ट से जेद्दाह के लिए उड़ान भरी। इस फ्लाइट में कुल 433 हज यात्री शामिल थे। इनमें 358 हाजियों की ऑनलाइन और 75 हाजियों ने ऑफलाइन रिपोर्टिंग की थी। हज के इस सफर में जयपुर के 179, सीकर के 68 अजमेर के 115 हाजियों के साथ ही सिर्फ एक साल का हाजी मोहम्मद साद भी रवाना हुआ।

इससे पहले सुबह से ही जयपुर एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर प्रदेशभर से हाजियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। जहां एयरपोर्ट प्रशासन द्वारा विशेष व्यवस्थाएं की गई थी। इस दौरान सुरक्षा प्रक्रिया के बाद सभी यात्रियों ने विशेष कोड-ई एयरक्राफ्ट से दोपहर डेढ़ बजे उड़ान भरी। दरअसल, जयपुर के एयरपोर्ट से 21 से 27 मई तक प्रदेश के करीब 4000 हज यात्री मदीना के लिए उड़ान भरेंगे। इस बार मई महीने में सीधे मदीना के लिए 9 फ्लाइट का डिपार्चर प्रस्तावित है। वहीं, जुलाई महीने में जेद्दाह से 9 फ्लाइट का अराइवल निर्धारित है। इस साल भी 21 मई से 11 जुलाई तक हज फ्लाइट्स का संचालन जयपुर एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 से किया जा रहा है। इस दौरान हज यात्रियों के लिए 433 यात्रियों की क्षमता वाले कोड-ई एयरक्राफ्ट का इस्तेमाल किया जाएगा।

Read More  सीबीएसई 10वीं-12वीं मेन एग्जाम के लिए प्राइवेट स्टूडेंट्स 18 से कर सकेंगे आवेदन

इस बार 21 से 27 मई तक मंगलवार, गुरुवार, शनिवार, रविवार और सोमवार को जयपुर से मदीना के लिए एक उड़ान प्रतिदिन प्रस्तावित है, जबकि बुधवार और शुक्रवार को प्रतिदिन दो उड़ानें निर्धारित है। इसी तरह 4 से 11 जुलाई के बीच हज से वापसी की फ्लाइट संचालित होगी। इस अवधि के दौरान, जेद्दाह से प्रतिदिन एक उड़ान जयपुर हवाई अड्डे पर उतरेगी और रविवार को दो आगमन निर्धारित हैं। हज यात्रियों के लिए टर्मिनल 1 पर भी एयरपोर्ट प्रशासन द्वारा विशेष इंतजाम किए गए। यात्रियों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती के साथ ही यात्रियों के पानी और खान-पान की व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था के साथ ही महिला और पुरुष यात्रियों के लिए अलग से नमाज अदा करने की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही 10 चेक-इन काउंटर, 10 आव्रजन काउंटर और 8 सीमा शुल्क काउंटर स्थापित किए गए हैं। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए टर्मिनल-1 पर मेडिकल स्टाफ के साथ ही एंबुलेंस भी तैनात की गई है।

Read More  सनातन संस्कृति की संरक्षक है संस्कृत : डॉ. गोपाल शर्मा

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

pankaj chaudhary will receive the national level award /पंकज चौधरी प्राप्त करेंगे कम्युनिटी पुलिसिंग में बेहतर कार्यों के लिए राजस्थान पुलिस को मिले राष्ट्रीय स्तर के अवार्ड को  pankaj chaudhary will receive the national level award /पंकज चौधरी प्राप्त करेंगे कम्युनिटी पुलिसिंग में बेहतर कार्यों के लिए राजस्थान पुलिस को मिले राष्ट्रीय स्तर के अवार्ड को 
जयपुर 14 सितंबर। राजस्थान पुलिस ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए राष्ट्रीय स्तर का अवार्ड हासिल किया है।...
खाने के तेल पर आयात सीमा शुल्क बढ़ाने का भारतीय किसान संघ ने किया स्वागत
भारतीय सेना के बम निरोधक दस्ते ने डिफ्यूज किए छह बम, दूर-दूर तक सुनायी दिए तेज धमाके
राजस्थान जल महोत्सव में दिलाई जलसंग्रहण की शपथ
कार-पिकअप की टक्कर में तीन की मौत, मरने वालों में आठ महीने का बच्चा भी
मेजा बांध पर हर्षोल्लास से मनाया गया जिला स्तरीय जल महोत्सव
भाजपा ने सदस्यता अभियान में देश में 11 दिनों में बनाए 3 करोड़ से ज्यादा सदस्य : केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल