अब हरे पर्द की आड़ में जेडीए जोन 5 में हाई टेंशन लाइन के नीचे बिना सेट बैक छोड़े कमर्शियल काम्प्लेक्स का निर्माण !
जोन 5 में मिली भगत के चलते अवैध निर्माणकर्ता के होसले बुलंद
जयपुर विकास प्राधिकरण के जोन पाँच में स्थित प्लॉट न. 459 -लक्ष्मण पथ ,विवेक विहार, न्यू सांगानेर रोड जयपुर पर बिल्डर द्वारा हाईटेंशन लाइन के नीचे कमर्शियल कॉम्पलेक्स का निर्माण शिकायत के बाद अब हरे पर्दे की आड़ में धड़ल्ले से किया जा रहा है जहाँ न कोई पार्किंग छोड़ी गई है न ही सैट बैक ,मिली जानकारी के अनुसार जयपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों की मिलीभगत के चलते जोन पाँच में अवैध निर्माणों की बाढ़ आयी हुई है, जिससे अवैध निर्माण कर्ता के हौसले बुलंद हो रहे हैं !
वहीं मिली जानकारी के अनुसार विभाग के कुछ कर्मचारी शिकायत होने पर भी पहले निर्माण कार्य को चलने देते हैं उसके बाद निर्माण कार्य के अंतिम चरण में होने के बाद वसूली का खेल शुरू होता है !
*चमकता राजस्थान अब उठाएगा स्थानीय अवैध निर्माणों के मुद्दे को*
अवैध निर्माणों को देखते हुए चमकता राजस्थान परिवार ने अब स्थानीय अवैध निर्माणों के मुद्दे को उठाने का निर्णय लिया है जिसमें अब ज़ोन पाँच में हो रहे सभी अवैध निर्माणों को जयपुर विकास प्राधिकरण के समक्ष रखेगा !
*शिकायत के बाद हरा पर्दा लगाकर कर रहे हैं अवैध निर्माण*
स्थानीय निवासियों ने बताया कि शिकायत के बाद निर्माण कर्ता निर्माण को हरा पर्दा लगाकर जल्दी से जल्दी पूर्ण करने में लगा हुआ है !
*यहाँ पूर्व में भी हाई टेंशन लाइन से हो चुकी यह दुर्घटना !*
स्थानीय नागरिकों ने बताया कि यहाँ पर पतंग उड़ाते समय हुई एक दुर्घटना में दो बच्चों को हाई टेंशन लाइन ने चपेट में ले लिया था जिससे एक बच्चे की मौत तथा एक बच्चा बुरी तरह से झुलस गया था !
Comment List