सेना से रिटायर्ड अफसर ने ट्रेडिंग कारोबारी को बनाया ठगी का शिकार, 50 लाख की धोखाधड़ी

By Desk
On
    सेना से रिटायर्ड अफसर ने ट्रेडिंग कारोबारी को बनाया ठगी का शिकार, 50 लाख की धोखाधड़ी

जोधपुर । आंध्रप्रदेश के एक सेना से रिटायर्ड अफसर और उसकी पत्नी ने मिलकर स्थानीय ट्रेडिंग कारोबारी से धोखाधड़ी करते हुए 60.56 लाख की उधारी ली। बदले में कारोबारी को दस लाख चुका दिए मगर शेष रकम को हड़प कर दिया। खुद को सेना का रिटायर्ड अफसर बताते पुलिस कुछ नहीं बिगाड़ सकती, कहकर कारोबारी को धमकाया गया। पति पत्नी ने मिलकर कारोबारी को एक्सटोर्सन में भी फंसाया और एक झूठी रिपोर्ट रातानाडा थाने में दी गई। ट्रेडिंग कारोबारी और लोन लेन देन करने वाले शख्स ने अब सेना से रिटायर्ड अफसर और उसकी पत्नी को नामजद करते हुए महामंदिर थाने में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दी है। पुलिस जांच में जुटी है।

मानसागर गली नंबर 1 निवासी प्रेमप्रकाश अटल पुत्र नरसिंह अवतार की तरफ से यह मामला दर्ज करवाया गया है। इसमें बताया कि वह मंडोर मंडी में ट्रेडिंग का कार्य करने के साथ बैंक लोन लेन-देन का काम भी करता है। मंडोर मंडी में आने वाले भवानीसिंह उसका परिचित है। एक दिन भवानी सिंह ने उसके कार्यालय पर आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा निवासी पतिबंदला श्रीनिवास उर्फ श्रीनिवासु से मिलवाया था।

Read More  जिंदा मोर्टार बम मिलने से दहशत के बाद मचा हड़कंप, सेना करेगी डिफ्यूज करने की कार्रवाई

पतिबंदला ने खुद को सेना में कार्यरत होना बताया। साथ ही सेना में मिनरल वॉटर इत्यादि के ठेेके लेेने देने के बारे में जानकारी दी। मगर इसके लिए केवल सैन्य कर्मचारी को ही ठेके दिलाने की बात की थी। जान पहचान होने पर पतिबंदला को उसने 60. 56 लाख रुपये उधारी में दिए थे। बाद में रोजाना पांच हजार के हिसाब से रकम देना तय किया था। परिवादी ने उसे सेना में होने का मानकर विश्वास कर लिया। कुछ समय तक तो पतिबंदला उसे रुपये लौटाता रहा। ट्रेडिंग कारोबारी को 10.10 लाख रुपये लौटा दिए मगर बाद में रकम देना बंद कर दिया।

Read More rajasthans new tourism policy will come soon /राजस्थान की नई पर्यटन नीति जल्द आयेगी- दिया कुमारी

कारोबारी ने अपने स्तर पर पता लगाया तो मालूम हुआ कि पतिबंदला तो सेना से सेवानिवृत है। इस पर उससे बात की तो उसने कुछ चेक दिए जोकि अनादरित होने के साथ उसके पत्नी सुनीता ने भी कारोबारी को धमकाना शुरू कर दिया। पतिबंदला ने खुद को सेना अफसर बताते हुए कहा कि पुलिस उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकती है। आरोपित पक्ष द्वारा कारोबारी के खिलाफ रातानाडा थाने में एक्सटॉर्सन का केस भी करवाया गया था। मगर रातानाडा पुलिस ने उसकी बात नहीं सुनी। अब पीडि़त कारोबारी ने महामंदिर थाने में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दी है।

Read More उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी गुरुवार को करेंगी दो उच्च जलाशयों का शिलान्यास

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

pankaj chaudhary will receive the national level award /पंकज चौधरी प्राप्त करेंगे कम्युनिटी पुलिसिंग में बेहतर कार्यों के लिए राजस्थान पुलिस को मिले राष्ट्रीय स्तर के अवार्ड को  pankaj chaudhary will receive the national level award /पंकज चौधरी प्राप्त करेंगे कम्युनिटी पुलिसिंग में बेहतर कार्यों के लिए राजस्थान पुलिस को मिले राष्ट्रीय स्तर के अवार्ड को 
जयपुर 14 सितंबर। राजस्थान पुलिस ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए राष्ट्रीय स्तर का अवार्ड हासिल किया है।...
खाने के तेल पर आयात सीमा शुल्क बढ़ाने का भारतीय किसान संघ ने किया स्वागत
भारतीय सेना के बम निरोधक दस्ते ने डिफ्यूज किए छह बम, दूर-दूर तक सुनायी दिए तेज धमाके
राजस्थान जल महोत्सव में दिलाई जलसंग्रहण की शपथ
कार-पिकअप की टक्कर में तीन की मौत, मरने वालों में आठ महीने का बच्चा भी
मेजा बांध पर हर्षोल्लास से मनाया गया जिला स्तरीय जल महोत्सव
भाजपा ने सदस्यता अभियान में देश में 11 दिनों में बनाए 3 करोड़ से ज्यादा सदस्य : केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल