नैनीताल में मिनी ट्रक पलटा, एसडीआरएफ ने चालक को बचाया

By Desk
On
   नैनीताल में मिनी ट्रक पलटा, एसडीआरएफ ने चालक को बचाया

नैनीताल । नैनीताल के निगलाट क्षेत्र में भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार रात एक मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में ट्रक चालक दयाल सिंह, निवासी बनकोट (बागेश्वर) गंभीर रूप से घायल हो गए और वाहन के केबिन में फंस गए।

सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रात के अंधेरे और दुर्गम इलाके में एक जटिल बचाव अभियान चलाया। टीम ने कटर और अन्य उपकरणों की मदद से क्षतिग्रस्त वाहन को काटकर घायल चालक को सुरक्षित बाहर निकाला। प्राथमिक उपचार के बाद दयाल सिंह को तत्काल अस्पताल भेजा

गया। एसडीआरएफ की इस त्वरित कार्रवाई ने एक जान बचाई है। बचाव कार्य में टीम के अपर उप निरीक्षक रवि रावत, आरक्षी प्रेम सिंह, जगमोहन सिंह, गणेश मेहरा और उपनल चालक जीवन शामिल रहे।

Tags:

About The Author

Related Posts

Post Comment

Comment List

Latest News