बारातियों की स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकराई, चार की मौत व छह घायल

By Desk
On
  बारातियों की स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकराई, चार की मौत व छह घायल

हरिद्वार । जनपद के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार देर शाम भीषण सड़क में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दिल्ली-हरिद्वार हाईवे बारातियों को लेकर जा रही एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जिनकी गंभीर हालत होने पर

चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर किया है। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बाराती मेरठ से रुड़की आ रहे थे।

अन्य खबरें  देश की एजेंसियों पर सवाल उठाना संविधान की मूल भावना के विरुद्ध-देवनानी 

बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के मेरठ क्षेत्र के दौराला से बाराती थे। स्कॉर्पियो से यह बारात रुड़की के चंद्रपुरी मोहल्ले में जा रही थी। दिल्ली-हरिद्वार हाईवे तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार जैसे ही मंगलौर गुड़ मंडी के पास देवबंद तिराहे पर पहुंची तभी कार हाइवे पर बने डिवाइडर से टकरा गई। जिसके बाद कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा होते ही कार सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई, जिसके बाद घटनास्थल पर आसपास के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से घायलों कार से बाहर निकाल कर 108 एंबुलेंस के माध्यम से एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां उपचार के दौरान दो घायलों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान सूजल पुत्र सतीश निवासी अख्तियारपुर दौराला मेरठ, सोनू पुत्र मुकेश निवासी शाहपुर मेरठ, वंश पुत्र अमित निवासी अख्तियारपुर दौराला मेरठ, वहीं चौथे मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। इसके अलावा मुकुल पुत्र सुदेश निवासी कुटवा कुटवी थाना शाहपुर, काशी पुत्र विजय उम्र 30 वर्ष, तुषार पुत्र सतीश उम्र 22 वर्ष, अमित पुत्र अमरपाल उम्र 22 वर्ष, दीक्षांत पुत्र जोगिंदर उम्र 20 वर्ष व एक अन्य घायल हैं। चिकित्सकों ने दो घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस ने चारों शवों को रुड़की सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

पेंशन ना मिलने पर भटक रहे बुजुर्ग-विधवा और दिव्यांग पेंशन ना मिलने पर भटक रहे बुजुर्ग-विधवा और दिव्यांग
गौरव कुमार चंडीगढ़: देश की पहली योजनाबद्ध और 'स्मार्ट सिटी' कहलाने वाली चंडीगढ़ में बुजुर्ग, विधवा और दिव्यांगों की हालत...
जेईई मेन 2025 परिणाम:  परिणामों में टॉप-100 ऑल इंडिया रैंक में एलन के 31 स्टूडेंट्स
आईआईटी मंडी के रजिस्ट्रार्स कॉन्क्लेव में शामिल हुए देशभर के 18 आईआईटी के रजिस्ट्रार्स
महिंद्रा ट्रैक्टर्स ने 'रग रग लाल है' में 'अश्वमेध' को दिखाई हरी झंडी
“मुझे बचा लो वरना ये लोग मुझे जान से मार देंगे”कह कर विवाहिता ने की आत्महत्या !
राहुल गांधी की नीतियों ने बिगाड़े कांग्रेस के समीकरण 
अधिस्वीकृत पत्रकारों के बच्चों की उच्च शिक्षा हेतु छात्रवृत्ति योजना की अधिसूचना जारी