कार्तिक पूर्णिमा पर भव्य लेजर शो और गंगा आरती के बाद लाखों ने लगाई आस्था की डुबकी

By Desk
On
  कार्तिक पूर्णिमा पर भव्य लेजर शो और गंगा आरती के बाद लाखों ने लगाई आस्था की डुबकी

बलिया । कार्तिक पूर्णिमा पर गुरूवार की मध्यरात्रि में गंगा व तमसा के संगम पर आस्था का समंदर उमड़ पड़ा। लाखों लोगों ने डुबकी लगाने के साथ ही गंगा की कलरव करती लहरों पर दीपक भी जलाए। गंगा की रेती पर पहली बार लेजर शो भी हुआ। जिसके बाद ऐसा दृश्य उभरा मानो धरती पर आकाश गंगा उतर आई हो।

पौराणिक काल से महर्षि भृगु के शिष्य दर्दर मुनि की तपोस्थली बलिया में कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा व तमसा के संगम पर स्नान करने की परंपरा है। जो वर्तमान में भी बदस्तूर जारी है। लोक परम्परा के इस महापर्व पर बलिया और आसपास के जिलों से लाखों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाते हैं और भृगु मंदिर व बालेश्वर मंदिर में दर्शन पूजन करते हैं। गुरुवार देरशाम से ही शहर से गंगा घाट तक बस श्रद्धालु ही श्रद्धालु नजर आ रहे थे। गुरुवार की देरशाम प्रख्यात भजन गायक कन्हैया मित्तल व राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी गाकर फेमस हुईं स्वाति मिश्रा के गीतों से आस्था में गोते लगते हुए मध्य रात्रि के बाद कार्तिक पूर्णिमा स्नान की पवित्र डूबकी का जो सिलसिला शुरू हुआ वह शुक्रवार की सुबह तक अनवरत चलता रहा। गंगा की रेती पर जुटी लाखों की भीड़ गंगा मईया के प्रति कितनी आस्थावान थी इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है स्नान के बाद लोगों ने मोक्षदायिनी की आरती उतारी व भगवान भाष्कर को अर्घ्य दिया।

अन्य खबरें  ई-रिक्शा चालकों ने किया प्रदर्शन...

लोगों का उत्साह भी गजब का था। दूर-दराज से आयी भीड़ ने गंगा की रेत पर लगे तम्बू-शमियाना में बैठकर कल्पवास किया। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार व एसपी विक्रांत वीर की मौजूदगी में मध्य रात्रि से पवित्र स्नान का सिलसिला शुरू हुआ। शुक्रवार सुबह तक दो लाख से अधिक लोगों ने गंगा के विभिन्न घाटों पर स्नान किया था। जबकि दोपहर तक यह संख्या पांच लाख तक पहुंचने की उम्मीद है। महास्नान को लेकर नगरपालिका के साथ जिला व पुलिस प्रशासन की व्यापक तैयारियों का ही असर था कि स्नान के दौरान कहीं भी-कभी भी किसी प्रकार की दिक्कत स्नानार्थियों को नहीं आयी। न तो घाट तक आने-जाने में किसी प्रकार की जाम या अन्य परेशानी हुई और न ही गंगा तट पर। मार्गों पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था थी तो सुरक्षा के मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान भी बेहद सतर्क दिखे।

अन्य खबरें  भक्तों को 18 घंटे मिलेंगे रामलला के दर्शन

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

पेंशन ना मिलने पर भटक रहे बुजुर्ग-विधवा और दिव्यांग पेंशन ना मिलने पर भटक रहे बुजुर्ग-विधवा और दिव्यांग
गौरव कुमार चंडीगढ़: देश की पहली योजनाबद्ध और 'स्मार्ट सिटी' कहलाने वाली चंडीगढ़ में बुजुर्ग, विधवा और दिव्यांगों की हालत...
जेईई मेन 2025 परिणाम:  परिणामों में टॉप-100 ऑल इंडिया रैंक में एलन के 31 स्टूडेंट्स
आईआईटी मंडी के रजिस्ट्रार्स कॉन्क्लेव में शामिल हुए देशभर के 18 आईआईटी के रजिस्ट्रार्स
महिंद्रा ट्रैक्टर्स ने 'रग रग लाल है' में 'अश्वमेध' को दिखाई हरी झंडी
“मुझे बचा लो वरना ये लोग मुझे जान से मार देंगे”कह कर विवाहिता ने की आत्महत्या !
राहुल गांधी की नीतियों ने बिगाड़े कांग्रेस के समीकरण 
अधिस्वीकृत पत्रकारों के बच्चों की उच्च शिक्षा हेतु छात्रवृत्ति योजना की अधिसूचना जारी