इंदौर: भाजपा विधायक के पोते ने जहरीला पदार्थ खाकर की आत्महत्या, दो पेज का सुसाइड नोट मिला
इंदौर । खिलचीपुर विधानसभा से भाजपा विधायक हजारीलाल दांगी के पोते ने आत्महत्या कर लू है। विधायक का पोता इंदौर में रहकर एलएलबी की पढ़ाई कर रहा था। मृतक के पास से सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें लिखा है कि मैं अपनी मर्जी से मर रहा हूं, घरवालों को परेशान ना करें। इसके अलावा उसने सुसाइड नोट में यह भी लिखा कि मेरे पास जो टेडी बीयर रखे हैं, उसके साथ छेड़छाड़ न की जाए। पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक कारण प्रेम प्रसंग का लग रहा है, लेकिन सुसाइड नोट मे वजह का जिक्र नहीं किया गया है।
जानकारी अनुसार खिलचीपुर से भाजपा विधायक हजारीलाल दांगी के पोते ने इंदौर स्थित गांधी नगर में सोमवार देर रात सुसाइड कर लिया। शव को अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस के मुताबिक मृतक विजय पुत्र बापूलाल दांगी (19) इंदौर में निमस कॉलेज से एलएलबी फाइनल ईयर की पढ़ाई कर रहा था। सुसाइड से पहले दो पेज का नोट भी छोड़ा है। दो पेज का सुसाइड नोट में मर्जी से जान देने की बात कही है। मां, पिता और परिवार से माफी भी मांगी। भाई के लिए लिखा है कि मम्मी-पापा का ध्यान रखना। इसके साथ ही परिवार और दोस्तों को लेकर बातें लिखी हैं। एक नोट में दोस्त द्वारा दिए उपहार का जिक्र किया और लिखा कि-टेडी बीयर को हाथ न लगाएं। मृतक विजय के पिता बापूलाल दांगी बिल्डर हैं। खिलचीपुर में पुश्तैनी जमीन के साथ खेती भी है। बापूलाल के दो बेटे हैं। बड़ा बेटा एमबीए की पढ़ाई कर रहा है। बताया जाता है कि छोटे बेटे विजय ने इसी साल लॉ में एडमिशन लिया था। वह जहां रहता है, वहां दो लड़कियां भी पेइंग गेस्ट हैं। विजय किसी से ज्यादा बात नहीं करता था।
Comment List