कोलकाता में फिर हादसा : खड़े कंटेनर से टकराई पूल कार, एक छात्रा सहित दो घायल

By Desk
On
 कोलकाता में फिर हादसा : खड़े कंटेनर से टकराई पूल कार, एक छात्रा सहित दो घायल

कोलकाता । कोलकाता में एक बार फिर सड़क हादसे की घटना सामने आई है। गुरुवार सुबह धापा रोड पर खड़े कंटेनर से एक पूल कार की टक्कर हो गई, जिसमें एक छात्रा सहित दो लोग घायल हो गए। इस हादसे में घायल चालक का नाम राजू दास (22) और छात्रा का नाम अंकिता पाल (15) है।

जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह करीब 10:30 बजे धापा रोड पर खड़े एक कंटेनर से पूल कार की टक्कर हो गई। उस समय कार में कुछ छात्राएं सवार थीं। इस टक्कर से कार का सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। घायल चालक और छात्रा को तुरंत नीलरतन सरकार मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

अन्य खबरें  आत्महत्या के लिए उकसाने के मामलों में सावधानी बरतें,

घटना की जानकारी मिलते ही प्रगति मैदान थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। चालक का कहना है कि अचानक कार का स्टेयरिंग काम करना बंद कर दिया, जिससे नियंत्रण खो गया और कार सड़क के किनारे खड़े कंटेनर से जा टकराई। इस घटना से छात्राएं सहम गईं। पुलिस ने बताया कि दोनों की चोटें गंभीर नहीं हैं। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

अन्य खबरें  नीतीश कुमार ने BJP को दिया बड़ा झटका,

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को भी सॉल्ट लेक में स्कूल से लौटते समय दो बसों की रेस में चौथी कक्षा के एक छात्र की मौत हो गई थी। उस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर पुलिस का घेराव किया और बस में तोड़फोड़ भी की थी। उस हादसे के दो दिन बाद ही कोलकाता में फिर से एक और दुर्घटना घट गई है।

अन्य खबरें  सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 14 नक्सली ढेर,मरने वालों में 1 करोड़ का इनामी भी शामिल

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News