पाकिस्तान के सुरक्षाबलों ने 12 आतंकवादियों को मार गिराया

By Desk
On
  पाकिस्तान के सुरक्षाबलों ने 12 आतंकवादियों को मार गिराया

इस्लामाबाद । पाकिस्तान के सुरक्षाबलों को खुफिया आधारित आतंकवादियों के खिलाफ अभियान में बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने बलूचिस्तान, खैबर पख्तूनख्वा और उत्तरी वजीरिस्तान में अलग-अलग मुठभेड़ में 12 आतंकवादियों को मार गिराया। मुठभेड़ में छह आतंकवादियों के जख्मी होने का भी दावा किया गया।

एआरवाई न्यूज चैनल की आज की खबर में यह जानकारी पाकिस्तान सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के हवाले से दी गई है। आईएसपीआर के अनुसार, सुरक्षाबलों को यह सफलता बुधवार को मिली। 12-13 नवंबर को सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना पर उत्तरी वजीरिस्तान जिले के सामान्य क्षेत्र मीरान शाह में खुफिया आधारित ऑपरेशन शुरू किया। मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के स्थान पर कब्जा कर लिया। चारों तरफ से घिरे आठ आतंकवादियों को मार गिराया गया। छह आतंकवादी घायल हो गए। सुरक्षा बलों ने बलूचिस्तान के केच जिले में हुई मुठभेड़ में आतंकी सरगना सना उर्फ ​​बारू सहित चार आतंकवादियों को मार गिराया।

अन्य खबरें  100 % टैरिफ लगा देंगे...ट्रंप ने दी खुलेआम धमकी,

आईएसपीआर के अनुसार, सना उर्फ ​​बारू जिला केच में तथाकथित मजीद ब्रिगेड के लिए फोकल भर्ती एजेंट, विशेष रूप से आत्मघाती हमलावर था। कानून प्रवर्तन एजेंसियों को उसकी लंबे समय से तलाश थी। मारे गए आतंकवादियों के पास से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद हुआ है।

अन्य खबरें  महाभियोग झेल रहे राष्ट्रपति यून सुक येओल गिरफ्तार

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News