गुजरात के ज़ेवर कारोबारी कर्मचारियों संग साइकिल से पहुंचे राम दरबार

By Desk
On
 गुजरात के ज़ेवर कारोबारी  कर्मचारियों संग साइकिल से पहुंचे राम दरबार

अयोध्या । गुजरात राज्य के सूरत के ज्वेलर्स घनश्याम जे हीरपरा भाई रणछोर जे हीरपरा ने दस कर्मचारियों सहित साइकिल यात्रा करके श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में बुधवार को रामलला के दर्शन किए।

उत्साही युवकों की टीम में सूरत के पांच, राजस्थान उदयपुर का एक, उत्तर प्रदेश जौनपुर, प्रयागराज, मऊ से एक-एक व बलिया से 3 युवक रहे ।

अन्य खबरें  महाकुंभ में आस्था के साथ अर्थव्यवस्था का भी संगम

सभी लोग 31 अक्टूबर को सूरत से चल कर मथुरा होते हुए अयोध्या पहुंचे हैं । यहाँ से सभी युवकों ने छपिया होते हुए कशी के लिए प्रस्थान किया। इन लोगों ने प्रतिदिन 120-170 किमी की यात्रा की है। सहयोग में एक टेम्पो व एक दुपहिया वाहन साथ था। जिस पर मार्ग में भोजन आदि का प्रबंध करओ का दायित्व है।

अन्य खबरें  विश्वनाथ में 11 जनवरी से 28 फरवरी तक स्पर्श दर्शन पर रोक

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News