राजस्थान विधानसभा उपचुनाव-2024: दोपहर एक बजे तक 39.35 प्रतिशत मतदान

By Desk
On
 राजस्थान विधानसभा उपचुनाव-2024: दोपहर एक बजे तक 39.35 प्रतिशत मतदान

जयपुर । राजस्थान विधानसभा उपचुनाव-2024 के तहत मतदान जारी है। सभी सात विधानसभा क्षेत्रों में दोपहर एक बजे तक 39.35 प्रतिशत मतदान हुआ है। अब तक सर्वाधिक 45.4 फीसदी मतदान रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में हुआ है।

निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के अनुसार रामगढ़ में 45.4, खींवसर में 42.74, चौरासी में 40.95, सलूम्बर में 40.03, देवली उनियारा में 37.78, झुंझनू में 35.71, दौसा में 32.17 फीसदी मतदान हुआ है। सभी सात निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान के प्रति लोगों में खासा उत्साह है। बड़ी संख्या में मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे हैं।

अन्य खबरें  भजनलाल शर्मा ने महाकुंभ में साधु-संतों का आशीर्वाद लिया

प्रदेश में बुधवार काे सात सीटों पर विधानसभा उपचुनाव हो रहे है। सुबह सात बजे से मतदान जारी है। सुबह से ही मतदान के लिए वोटर्स में खासा उत्साह है। अधिकतर पोलिंग बूथ पर पुरुषों के साथ महिला वोटर्स की भी अच्छी संख्या नजर आ रही है। वोटर्स को फील गुड महसूस कराने के लिए बूथों को आकर्षक तरीकों से सजाया गया है। विधानसभा क्षेत्र सलूंबर, चौरासी, झुंझुनू, खींवसर, रामगढ़, दौसा और देवली-उनियारा में उपचुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। सातों सीटों पर हो रहे उपचुनाव में 69 कैंडिडेट मैदान में है। उपचुनाव के नतीजे सरकार और विपक्ष दोनों के सियासी नरेटिव को तय करेगा। उपचुनाव के नतीजे सरकार और विपक्ष दोनों के सियासी नरेटिव को तय करेगा। इन चुनावों में हनुमान बेनीवाल और किरोड़ीलाल मीणा जैसे राजनीतिक दिग्गजों की भी सियासी प्रतिष्ठा दांव पर है। क्योंकि खींवसर से हनुमान बेनीवाल की पत्नी और दौसा से किरोड़ीलाल के भाई चुनावी मैदान में हैं। इन सात सीटों में सबसे ज्यादा 3 लाख 2 हजार 743 वोट देवली-उनियारा सीट पर है। वहीं चौरासी में सबसे कम वोटर 2 लाख 55 हजार 375 वोटर है। इन सात सीटों पर कुल 19 लाख 37 हजार 484 वोटर है।

अन्य खबरें  राज्यपाल बागडे ने विप्र फाउंडेशन, विभागीय अधिवेशन का उद्घाटन किया,

शुरुआती दौर में चौरासी विधानसभा सीट के एक बूथ पर 15 मिनट के लिए मतदान रुका। ईवीएम सही होने के बाद वोटिंग फिर से शुरू हो गई। झुंझुनूं में भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र भांबू ने मतदान केंद्र पर वोट डाला। उन्होंने कहा कि वंशवाद समाप्त होगा, भाजपा की जीत होगी। खींवसर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रेवंतराम डांगा ने अपने गांव पालड़ी व्यासा के बूथ नंबर 149 पर मतदान किया। खींवसर में मतदान करने आए बुजुर्ग को पड़ा दिल का दौरा पड़ा। इसके बाद कालूराम घांची 68 पुत्र कानाराम को नागौर रेफर किया। खींवसर में सुबह दुल्हन के वेश में पहुंची पूजा प्रजापत व सरस्वती प्रजापत ने पहले वोट किया फिर विदाई ली। अलवर स्थित गोविंदगढ़ में बुर्का लगाकर फर्जी मतदान करने एक महिला मतदान केंद्र पर पहुंची। एजेंट ने रोका तो बदतमीजी की। बाद में पुलिस मौके पर पहुंची। मामले की जांच की जा रही है। उपचुनाव में दौसा हॉट सीट है। मंत्री किरोड़ीलाल के भाई जगमोहन भाजपा प्रत्याशी है। ऐसे में महुआ विधायक राजेंद्र मीणा लवाण में बूथ पर पर्ची बनाते हुए दिखे। राजेंद्र किरोड़ीलाल मीणा के भतीजे है। मतदान के बीच बीएपी सांसद राजकुमार रोत ने भाजपा पर मतदाताओं को लालच देने का आरोप लगाया है। खींवसर से कांग्रेस प्रत्याशी रतन चौधरी ने आराेप लगाया कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें गाड़ी से कुचलने की कोशिश की। 
 

अन्य खबरें  पटवार संघ ने किया कार्य बहिष्कार,

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News