मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने भेड़िए से लड़ने वाली भुजलाे बाई से की फाेन पर दी शाबाशी

By Desk
On
 मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने भेड़िए से लड़ने वाली भुजलाे बाई से की फाेन पर दी शाबाशी

भाेपाल । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने छिंदवाड़ा जिले के खकराचौरई गांव में भेड़िए का साहस से सामना करने वाली बहादुर महिला भुजलो बाई से बुधवार काे फोन पर बात कर उनका कुशलक्षेम पूछा। मुख्यमंत्री ने न केवल उनकी बहादुरी की सराहना की, बल्कि उनके उचित इलाज के लिए कलेक्टर छिंदवाड़ा को निर्देशित किया और भुजलो बाई के साहस के प्रोत्साहन स्वरूप उन्हें एक लाख रुपये स्वीकृत किए। साथ ही आवश्यक होने पर भोपाल में उपचार के निर्देश भी दिए हैं। इस दौरान डॉ यादव ने भेड़िये के हमले से घायल महिला के परिजनों से भी हालचाल जाना, इसके साथ ही इलाज का पूरा खर्चा उठाने का भरोसा भी दिलाया।

मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने बहादुर महिला भुजलाे बाई के साथ बातचीत का वीडियाे साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट करते हुए लिखा जिला छिंदवाड़ा की अमरवाड़ा रेंज अंतर्गत खकराचौरई गांव के समीप बीते शुक्रवार को फसल की रखवाली के दौरान भेड़िए ने दो महिलाओं पर हमला कर दिया था; परन्तु अपनी हिम्मत और बहादुरी के बल पर दोनों महिलाएं भेड़िए का साहस से सामना करते हुए अपनी जान बचाने में सफल रहीं। मुख्यमंत्री ने आगे कहा दोनों महिलाएं, भुजलो बाई व दुर्गा बाई को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। मैंने उनके उचित इलाज के लिए कलेक्टर छिंदवाड़ा को निर्देशित किया है। यदि आवश्यकता होती है तो पीड़िता को भोपाल एयरलिफ्ट भी किया जाएगा। आज भुजलो बाई से वीडियो कॉल के माध्यम से बात कर उनका कुशलक्षेम जाना व उनके साहस की सराहना करते हुए प्रोत्साहन स्वरूप मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से एक लाख रुपए स्वीकृत किए। वह शीघ्र पूर्णत: स्वस्थ हों, यही प्रार्थना करता हूं।

अन्य खबरें  सोपोर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ जारी,

बता दें कि फसल की रखवाली के दौरान बीती शुक्रवार काे अमरवाड़ा रेंज के अंतर्गत खकराचौरई गांव के पास खेत में दो महिलाएं भुजलो बाई (65) व दुर्गाबाई (55) सो रही थीं। तभी भुजलों पर भेड़िए ने हमला किया और उनके एक हाथ का अंगूठा चबा लिया। चिल्लाने की आवाज आई तो दुर्गा बाई भुजलो को बचाने पहुंची। भेड़िए ने उनके हाथ, सिर पर चोट पहुंचाई। आधे घंटे तक महिलाओं व भेड़िए के बीच संघर्ष चलता रहा।

अन्य खबरें  राहुल गांधी बोले , संविधान सिर्फ किताब नहीं, इसमें हिंदुस्तान की सोच,

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News