श्री अग्रवाल समाज समिति के त्रिवार्षिक चुनाव श्री महावीर स्कूल, जयपुर में संपन्न हो गये
मतगणना दिनांक 19/05/2024 को ही रात्रि को क़रीब 9.30 प्रारम्भ की गई थी किंतु स्कैनर में टेक्निकल fault के कारण उसे रोकना पड़ा था और सारे मतपत्रों को मत पेटियो में डालकर पुनः seal करना पड़ा था । चुकि मत पेटियाँ महावीर स्कूल के कमरे में सील की गई थी और महावीर स्कूल में ही रखी हुई है और महावीर स्कूल के प्रबंधकों ने यह परिसर 19/05/2024 तक के लिए ही दिया था और इसे शीघ्रतिशीघ्र ख़ाली करना हैं अतः मतपत्रों की गणना अति शीघ्र करवाना आवश्यक हो गया हैं । मत गणना करने वाली एजेंसी ने भी यह विश्वास दिलाया है कि स्कैनर बिल्कुल ठीक हो गया है और मतगणना आज रात्रि को 9.00 बजे प्रारंभ करने में वह सक्षम है ।
अतः महावीर स्कूल की जगह को ख़ाली करने की आवश्यकता को समझते हुए और मतगणना एजेंसी द्वारा दिये गये आश्वासन पर विश्वास करते हुई समाज के व्यापक हित को मध्यनजर रखते हुए में मुख्य चुनाव अधिकारी यह निर्णय लेता हूँ किं श्री अग्रवाल समाज समिति के त्रिवार्षिक चुनाव 2024 जो 19/05/2024 को सम्पन्न हुए थे उनकी मतगणना आज दिनांक 20/05/2024 को रात्रि 9.00 श्री महावीर स्कूल सी-स्कीम, जयपुर में पुनः प्रारम्भ की जावेगी।
तीनों ग्रुप के एवं निर्दलीय उम्मीदवारों की प्रतिनिधियों से निवेदन है कि वे समय पर पधार कर मत पेटियो की सील अपनी उपस्थिति में खुलवाए । अगर प्रतिनिधि समय पर अनुपस्थित रहते है तो गवाहों की उपस्थिति में सील खोलकर मतगणना शुरू कर दी जावेगी।इसके अतिरिक्त जो भी उम्मीदवार मतगणना में उपस्थित रहना चाहे वो भी उपस्थित रह सकता हैं।
राजू मंगोड़ीवाला
Comment List