11 नवंबर का राशिफल

By Desk
On
  11 नवंबर का राशिफल

मेष
नौकरी में स्थानांतरण के योग है. आपको किसी जरूरी कार्य से घर से दूर जाना पड़ सकता है. व्यापार में कुछ समस्या आ सकती है. किसी महत्वपूर्ण कार्य की जिम्मेदारी किसी अन्य व्यक्ति के हाथों में ना दें. अन्यथा कार्य बनते-बनते बिगड़ जाएगा. यात्रा में जरा सी असावधानी दुर्घटना का सबब बन सकती है. किसी सरकारी योजना का लाभ मिलने से वंचित रह जाएंगे.

वृष
कार्यक्षेत्र में परिश्रम के बावजूद भी उसी अनुपात में फल प्राप्त नहीं होगा. सहयोगी जनों से मतभेद उभर सकते हैं. किसी के बहकावे में न आए. महत्वपूर्ण कार्यों में संघर्ष बढ़ सकता है. सामाजिक कार्य व्यवहार में संयमपूर्वक व्यवहार करें. विरोधी पक्ष आपको नीचे दिखाने की कोशिश कर सकते हैं. इस संबंध में सावधानी बरतें.

अन्य खबरें पंचांग: 28 नवम्बर, 2024

मिथुन
नौकरी में पदोन्नति का शुभ समाचार मिलने का संयोग बनेगा. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को अधीनस्थ का सुख प्राप्त होगा. व्यवसाय से जुड़े हुए व्यक्तियों को व्यापार में लाभ उन्नति के योग बनेंगे. आजीविका नौकरी के क्षेत्र में संलग्न लोगों को परिश्रम का फल प्राप्त होगा. मन में संतुष्टि बढ़ेगी. सगे संबंधियों, इष्ट मित्रों के सहयोग से कार्य क्षेत्र की मुश्किलें कम होगी. समाज में उच्च पद प्रतिष्ठित व्यक्तियों के साथ संपर्क बढ़ेंगे.

अन्य खबरें राशिफल : 05 दिसम्बर, 2024

कर्क
कार्यक्षेत्र में कोई ऐसी घटना घट सकती है जिसका कार्य क्षेत्र में आपका वर्चस्व बढ़ेगा. पहले से रुके हुए कार्य बनने की संभावना रहेगी. समाज में मान प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. शत्रु पक्ष आपके साथ प्रतिस्पर्धा की भावना से व्यवहार करेंगे. अतः इस दिशा में सावधानी बरतें. शिक्षा, अध्यन, कृषि क्षेत्र में कार्यरत व्यक्तियों को लाभकारी संभावनाएं रहेंगी.

अन्य खबरें पंचांग: 06 दिसम्बर, 2024

सिंह
बहुराष्ट्रीय कंपनियों में नौकरी तलाश रहे लोगों को नौकरी से संबंधित शुभ समाचार मिलेगा. परीक्षा प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. खेल, विज्ञान, कला आदि के क्षेत्र से जुड़े लोगों को कोई महत्वपूर्ण सफलता मिल सकती है. व्यवसाय से जुड़े लोगों को उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ेगा. आजीविका के क्षेत्र में संलग्न लोगों को अपने सहयोगियों के साथ अधिक तालमेल बनाने की आवश्यकता रहेगी.

कन्या
कार्यक्षेत्र में आय कम होगी. आय के स्रोतों में वृद्धि होगी. व्यवसाय के क्षेत्र में कार्यरत व्यक्तियों का नवीन व्यवसाय के प्रति अभिरुचि बढ़ेगी. राजनीतिक क्षेत्र में नौकरी में उच्च अधिकारियों से निकटता का लाभ मिलेगा. किसी लंबी दूरी की यात्रा अथवा विदेश यात्रा पर जाने के योग बनेंगे. धार्मिक क्रिया कलापों में रुचि बढ़ सकती है. विद्यार्थी वर्ग की अध्ययन में अभिरुचि बढ़ेगी. मजदूर वर्ग को रोजगार संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.

तुला
बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत व्यक्तियों को नौकरी में अपने सहयोगियों के साथ अधिक तालमेल बनाने की आवश्यकता रहेगी. व्यवसाय के क्षेत्र में कार्यरत लोगों को व्यापार में लाभ के संकेत प्राप्त होंगे. मजदूर वर्ग को रोजगार मिलेगा. परिवार में कोई मांगलिक कार्यक्रम संपन्न हो सकता है. विद्यार्थी वर्ग की अध्ययन में अभिरुचि रहेगी.

वृश्चिक
नौकरी में स्थानांतरण के योग बनेंगे. आपके घर से दूर तैनाती मिल सकती है. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों अकारण समस्या हो सकती है. आजीविका के क्षेत्र में कार्य व्यक्तियों को तालमेल बनाने की आवश्यकता रहेगी. व्यवसाय के क्षेत्र से जुड़े व्यक्तियों को अचानक लाभ हो सकता है. महत्वपूर्ण कार्यों में सोच समझकर निर्णय ले. विरोधी आपकी उन्नति से जलेंगे.

धनु
कार्यक्षेत्र की दृष्टि से कुछ उतार-चढ़ाव रहेगा. व्यापार आजीविका में अत्यधिक परिश्रम करने से सुधार होगा. गुप्त शत्रुओं से सावधान रहें. अन्यथा वे आपकी कमजोरी का लाभ उठा सकते हैं. कोर्ट कचहरी के मामले में आपको विशेष सावधानी बरतनी होगी. अपने आत्मविश्वास को कम न होने दे.

मकर
आजीविका के क्षेत्र में संलग्न व्यक्तियों को कार्य के प्रति अधिक सतर्क रहें. व्यापार करने वाले लोगों के व्यवसाय में स्थित समान रहेगी. अपने व्यवहार को अच्छा बनाने की कोशिश करें. समाज में अपनी पहचान बनाने का प्रयास करें. अपने महत्वपूर्ण कार्यों को दूसरों के भरोसे ना छोड़े. राजनीति में विरोधी पक्ष, शत्रु पक्ष कोई धोखा कर सकता है.

कुंभ
आध्यात्मिक क्षेत्र में संलग्न लोगों को महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त होगी. कार्य क्षेत्र में पिता से सहयोग एवं सानिध्य प्राप्त होगा. राजनीति में आपकी रणनीति की सराहना होगी. नौकरी में नौकर चाकर का सुख बढ़ेगा. व्यापार में नए अनुबंध होने से उन्नति होगी. भूमि के क्रय विक्रय अथवा भवन निर्माण के कार्य में संलग्न लोगों को यकायक महत्वपूर्ण सफलता मिल सकती है.

मीन
कार्यक्षेत्र में अत्यधिक व्यस्तता बनी रहेगी. कोई महत्वपूर्ण कार्य किसी व्यक्ति की लापरवाही के कारण बाधित हो सकता है. जिससे आपका मन खिन्न रहेगा. राजनीति में किसी महत्वपूर्ण अभियान की कमान आपको मिल सकती है. जिससे राजनीतिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. व्यापार में नए अनुबंध होने से व्यापार में सुधार होगा. कपड़ा उद्योग, कृषि उद्योग, दुग्ध उद्योग आदि से जुड़े लोगों को विशेष सफलता प्राप्त होगी.

 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

  क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने पुर्तगाल के फीफा विश्व कप 2030 की सह-मेजबानी करने पर कहा-एक सपना सच हुआ क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने पुर्तगाल के फीफा विश्व कप 2030 की सह-मेजबानी करने पर कहा-एक सपना सच हुआ
नई दिल्ली । दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने पुर्तगाल द्वारा फीफा विश्व कप 2030 की सह-मेजबानी करने पर कहा कि...
बिजली के निजीकरण मुद्दे पर 18 दिसंबर को विधान सभा का घेराव करेगी कांग्रेस
वित्त वर्ष 2024-25 में कर रिफंड 46.31 फीसदी बढ़कर 3.08 लाख करोड़ होगाः वित्त मंत्रालय
कश्मीर के मैदानों में हुई मौसम की पहली बर्फबारी, श्रीनगर-लेह राजमार्ग बंद
रश्मिका मंदाना ने शेयर किया सलमान खान के साथ काम करने का अनुभव
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री फडणवीस ने प्रधानमंत्री से की शिष्टाचार भेंट
मणिपुर में 14 एकड़ अफीम की खेती की गई नष्ट