कांग्रेस की बड़ी कार्रवाई, 28 बागी उम्मीदवार निलंबित

By Desk
On
  कांग्रेस की बड़ी कार्रवाई, 28 बागी उम्मीदवार निलंबित

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने बागी उम्मीदवारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। कांग्रेस ने अब तक कुल 28 बागी उम्मीदवारों को निलंबित कर दिया है। ये नेता आगामी विधानसभा चुनावों में महाविकास अघाडी (एमवीए) गठबंधन के आधिकारिक उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे थे। इसलिए पार्टी ने उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की है। एमवीए में कांग्रेस, शिवसेना (UBT) और एनसीपी (शरद पवार) शामिल है।

महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एमपीसीसी) ने रविवार को 21 उम्मीदवारों को निलंबित किया और फिर देर रात सात और नेताओं को निलंबित कर दिया। अब तक महाराष्ट्र के 22 निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव लड़ रहे 28 बागी कांग्रेस नेता के खिलाफ पार्टी ने एक्शन लिया है। इसका असर उन 22 सीटों पर भी पड़ेगा।

महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एमपीसीसी) ने रविवार को 21 उम्मीदवारों को निलंबित कर दिया और फिर देर रात सात और नेताओं को निलंबित कर दिया। अब तक पार्टी ने महाराष्ट्र की 22 सीटों पर चुनाव लड़ रहे 28 बागी कांग्रेस नेताओं पर कार्रवाई की है। इसलिए उन 22 सीटों पर इसका असर पड़ना तय है।

कांग्रेस आलाकमान ने जिन प्रमुख नेताओं पर एक्शन लिया है उनमें पूर्व मंत्री राजेंद्र मुलक (रामटेक सीट), याज्ञवल्क जिचकर (कटोल सीट), कमल व्यवहारे (कसबा सीट), मनोज शिंदे (कोपरी पचपखाड़ी सीट) और आबा बागुल (पार्वती सीट) शामिल हैं।

महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रभारी रमेश चेन्निथला ने साफ कहा है कि आधिकारिक एमवीए उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले सभी पार्टी विद्रोहियों को छह साल के निलंबन का सामना करना पड़ेगा।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को होने हैं, जिसके नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। सत्ता के लिए मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ महायुति और एमवीए के बीच है। महायुति गठबंधन में बीजेपी, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और एनसीपी (अजित पवार) शामिल है।  

Tags:

About The Author

Related Posts

Post Comment

Comment List

Latest News

डबली कलां में किया वाटर कुलर का उद्धघाटन डबली कलां में किया वाटर कुलर का उद्धघाटन
चमकता राजस्थान ( विकास)हनुमानगढ़. शनि मंदिर के पास वाटर कुलर का किया उद्धघाटन ग्राम डबली कलां के निवासी श्रीमती कृष्णा...
शिक्षा और संस्कारों का महत्त्व - आचार्य यशपाल शास्त्री 
पहलगाम आतंकी हमले में शहीद निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि - अजयवीर 
मैत्रेयी महाविद्यालय में संस्कृत- सम्भाषण शिविर का शुभारम्भ        
चॉइस इंटरनेशनल ने दर्ज किया शानदार वित्तीय परिणाम
टीसीएस के साथ आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने साझेदारी की रिटेल ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म अपग्रेडशन के लिए
नीरज कुमार एनएसई इंटरनेशनल एक्सचेंज में चेयरमैन और पब्लिक इंटरेस्ट डायरेक्टर के रूप में शामिल