सीएम ने विकास के लिए मोदी का जताया आभार

By Desk
On
 सीएम ने विकास के लिए मोदी का जताया आभार

देहरादून: उत्तराखंड का आज स्थापना दिवस है। 24 वर्षों की विकास यात्रा में उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था ने लंबी छलांग लगाई है। आज अर्थव्यवस्था का आकार 24 गुना बढ़ा है। इसी प्रकार प्रति व्यक्ति आय 17 गुना बढ़ी है। इससे साफ है कि उत्तराखंड राज्य में विकास का पहिया तेजी से घूम रहा है।

दो दशक दस माह के कालखण्ड में तमाम उतार चढ़ावों का सामना करते हुए उत्तराखंड ने हार नहीं मानी है। पहाड़वासियों के पहाड़ जैसे हौसले ने विकास की रफ्तार धीमी नहीं पड़ने दी। आज राज्य की अर्थव्यवस्था (जीएसडीपी) लगातार सुधार की ओर है। अर्थव्यवस्था का बढ़ता आकार राज्य की समृद्धि को बयां कर रहा है।

अन्य खबरें  लक्सर के मेजर बने टेनिस बॉल क्रिकेट टीम के कप्तान, क्षेत्र में खुशी

आंकड़ों पर नजर दौडाएं तो पता चलता है कि उत्तराखंड राज्य गठन के वक्त यानी वर्ष 2000 में अर्थव्यवस्था का आकार 14501 करोड़ था, जो 2023-24 में बढ़कर 346000 करोड़ रुपये हो चुका है। इसमें पर्यटन क्षेत्र का अहम योगदान रहा है। दो वर्ष पूर्व जीएसडीपी में पर्यटन सेक्टर की भागीदारी 37% थी, जो अब बढ़कर 43.7 प्रतिशत हो गई है।

अन्य खबरें  मुख्यमंत्री धामी ने बाबा साहेब को दी श्रद्धांजलि, समानता और सामाजिक न्याय का लिया संकल्प

इसी प्रकार प्रति व्यक्ति आमदनी भी बढ़कर 02 लाख 60 हजार हो चुकी है, जबकि वर्ष 2000 में प्रति व्यक्ति आय 15285 रुपये थी। पिछले दो वर्षों के आंकड़ों पर ही नजर डालें तो राज्य की प्रति व्यक्ति आय में 26 प्रतिशत वृद्धि हुई है।

अन्य खबरें  निराश्रित पशुओं को चिह्नित कर गौ सदनों में लाने के लिए एक अभियान चलाया जाएगा : अभिनव शाह

राज्य में विकास के रफ्तार पकड़ने से बजट में भी बीस गुना बढ़ोतरी हुई है। राज्य गठन के समय वर्ष 2000 में उत्तराखंड का बजट 4500 करोड़ के करीब था, जबकि वर्ष 24-25 के लिए कुल 94 हजार करोड़ से अधिक बजट का प्रावधान किया गया है। इसमें 89230.07 आम बजट और 5013.05 करोड़ रुपये अनुपूरक बजट की धनराशि शामिल है।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य गठन के 24 वर्षों में उत्तराखंड ने विकास की नई ऊंचाइयों को हासिल किया है। इस विकास यात्रा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाला कालखंड विशेष रहा है। इस दौर में उत्तराखंड में तरक्की के नए द्वार खुले हैं। आर्थिक मोर्चे पर हमारा प्रदर्शन उत्साहजनक रहा है। राज्य की प्रति व्यक्ति आय में 17 गुना वृद्धि हुई है। हमने आगामी पांच वर्षों में राज्य की जीएसडीपी को दोगुना करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस दिशा में हम लगातार आगे बढ़ रहे हैं।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

  क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने पुर्तगाल के फीफा विश्व कप 2030 की सह-मेजबानी करने पर कहा-एक सपना सच हुआ क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने पुर्तगाल के फीफा विश्व कप 2030 की सह-मेजबानी करने पर कहा-एक सपना सच हुआ
नई दिल्ली । दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने पुर्तगाल द्वारा फीफा विश्व कप 2030 की सह-मेजबानी करने पर कहा कि...
बिजली के निजीकरण मुद्दे पर 18 दिसंबर को विधान सभा का घेराव करेगी कांग्रेस
वित्त वर्ष 2024-25 में कर रिफंड 46.31 फीसदी बढ़कर 3.08 लाख करोड़ होगाः वित्त मंत्रालय
कश्मीर के मैदानों में हुई मौसम की पहली बर्फबारी, श्रीनगर-लेह राजमार्ग बंद
रश्मिका मंदाना ने शेयर किया सलमान खान के साथ काम करने का अनुभव
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री फडणवीस ने प्रधानमंत्री से की शिष्टाचार भेंट
मणिपुर में 14 एकड़ अफीम की खेती की गई नष्ट