महानिदेशक पुलिस ने दी भरतपुर पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा की टीम को 2 बदमाश पकड़ने पर बधाईl
अतिरिक्त महानिदेशक अपराध दिनेश एम एन ने भी दी भरतपुर पुलिस अधीक्षक को बधाई
भरतपुर डीएसटी टीम के पुलिसकर्मियों ने बुलेटप्रूफ जैकेट पर गोली खाने के बाद भी बदमाशों को हथियारों के साथ धरदबोचा है!
महानिदेशक पुलिस उमेश मिश्रा ने कहा कि ने शौर्यपूर्ण कार्य करने वाले पुलिस कर्मियो को पुरस्कृत किया जाएगा
भरतपुर पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया भरतपुर के सर्राफा व्यवसायी को गोली मारकर फरार तीन बदमाशों में से दो बदमाश गिरफ्तार किए गए हैं, जिसमें राजू उर्फ राजकुमार पुत्र पंजाबी कोली उम्र 21वर्ष निवासी नगला महारू थाना मांट मथुरा तथा उपेंद्र उर्फ कलुआ पुत्र लखन सिंह उर्फ लक्खो धीमर उम्र 28 साल निवासी निवासी नगला महारू थाना मांट मथुरा को किया गिरफ्तार किया गया है ! नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देखिए प्रेस कॉन्फ्रेंस में भरतपुर पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने क्या कहा
https://youtu.be/7l71u-MkBpY?si=q9Ml1XMsjVlObD72
थाना अटलबन्ध पुलिस की सूचना पर डीएसटी टीम ने दबिश दी थी पुलिस से घिरने पर बदमाशों ने पुलिस पर जानलेवा फायर किया, पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में की गई जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है एक बदमाश की गिरफ्तारी शेष है!
वहीं अतिरिक्त महानिदेशक अपराध दिनेश एम एन ने भी भरतपुर पुलिस अधीक्षक को बधाई दी है!
Comment List