जेल से फरार हिस्ट्रीशीटर को 11 पिस्टल के साथ पकड़ा, 20 मैगजीन और 40 कारतूस भी बरामद
बीकानेर । बीकानेर पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए हिस्ट्रीशीटर और जेल से फरार श्रवण सिंह सोढ़ा को गिरफ्तार कर लिया है। हथियारों के शौकीन श्रवण सिंह को पुलिस ने 11 पिस्टल के साथ पकड़ा है। उससे 20 मैगजीन और 40 कारतूस भी बरामद किए गए हैं। बीकानेर जेल से फरार होने के बाद से वो देशभर में फरारी काट रहा था। इस बीच नोखा पुलिस और बीकानेर साइबर टीम ने साथ मिलकर श्रवण सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
एसपी तेजस्वनी गौतम ने मीडिया को बताया कि 23 अप्रैल 24 को श्रवण सिंह केंद्रीय कारागार बीकानेर से पंद्रह दिन की अंतरिम जमानत लेकर गया था। वापस 7 मई को उसे पेश होना था। वो जेल जाने के बजाय देश के कई हिस्सों में फरारी काटता रहा। श्रवण सिंह ने जोधपुर, बाडमेर, जालौर, बालोतरा व मध्यप्रदेश में फरारी काटी। पुलिस ने उसकी फरारी के बाद से तलाश शुरू कर दी थी, आशंका थी कि श्रवण सिंह की गैंग किसी बड़े अपराध को अंजाम दे सकती है। पुलिस को सूचना थी कि सोढ़ा और उसकी गैंग के सदस्य अवैध हथियार लेकर आए हैं और बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। इस सूचना के आधार पर नोखा पुलिस ने साइबर टीम के साथ मिलकर श्रवण सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
सोमवार को पुलिस को सूचना मिली कि नोखा के पांचू पुलिया के पास कुछ संदिग्ध लोग हैं, जिनके पास अवैध हथियार है। पुलिस मौके पर पहुंची तो बदमाश वहां से भागने लगे। इस पर दो जनों को पुलिस ने दबोच लिया। इनमें एक श्रवण सिंह सोढ़ा और दूसरा सवाई सिंह राजपूत था। श्रवण सिंह की उम्र महज 27 साल है जबकि सवाई सिंह की 25 साल ही है। इन दोनों को पुलिस ने दबोच लिया। इनके कब्जे से 11 पिस्टल के साथ ही बीस मैगजीन व चालीस कारतूस मिले।
पुलिस पूछताछ में श्रवण सिंह ने बताया कि वो नव युवकों के लिए सोशल मीडिया में वीडियो अपलोड करते हैं ताकि बाद में फॉलोवर को गैंग से जोड़ा जा सके। अपनी गैंग को मजबूत बनाने के लिए श्रवण को नए ल़ड़कों की तलाश है। सोशल मीडिया पर उसके कई फोटो है, जिसमें वो हथियारों के साथ नजर आ रहा है। ऐसे फोटो देखकर ही युवा और नाबालिग अपराध की दुनिया में कदम रखते हैं।
Comment List