उदयपुर स्पेशल ट्रेन पहुंची वाराणसी, काशी कॉरिडोर में गूंजा हर-हर महादेव की गूंज

On
  उदयपुर स्पेशल ट्रेन पहुंची वाराणसी, काशी कॉरिडोर में गूंजा हर-हर महादेव की गूंज

उदयपुर । काशी विश्वनाथ पर भगवान के दर्शन के लिए जैसे ही भक्त पहुंचे तो धन्य हो गए। उदयपुर से रवाना हुई तीर्थयात्री स्पेशल ट्रेन अयोध्या में रामलला के दर्शन के बाद सोमवार को जैसे ही वाराणसी स्टेशन पर पहुंची तो भक्तों ने महादेव की जयकारों से स्टेशन को गूंजा दिया। सब पिंक कलर की ड्रेस में एक साथ निकले तो नजारा ही अनूठा बन पड़ा।

श्री महावीर युवा मंच संस्थान के मुख्य संरक्षक राजकुमार फत्तावत ने बताया कि संस्थान की स्पेशल एसी ट्रेन में 1008 यात्री अयोध्या से सुबह अपनी-अपनी होटल से रेलवे स्टेशन के लिए बसों से रवाना हुए। एक तरफ अयोध्या में सोमवार को मतदान के लिए अयोध्या वाले वोट करने जा रहे थे तो दूसरी तरफ स्पेशल ट्रेन के यात्री अयोध्या होटल से अपने ग्रुप के साथ रेलवे स्टेशन पहुंच रहे थे। उत्सवी माहौल के बीच यात्री स्टेशन पहुंच स्पेशल ट्रेन में अपने कोच तक पहुंचे।

Read More सार्वजनिक निर्माण विभाग के प्रमुख शासन सचिव प्रवीण गुप्ता के प्रयासों से पेंडिंग ई-फ़ाइलिंग को मिली रफ़्तार !

संस्थान के अध्यक्ष अशोक कोठारी व महामंत्री विजयलक्ष्मी गलूंडिया ने बताया कि यात्री वाराणसी स्टेशन से वेलुपुर के पार्श्वनाथ भगवान मंदिर पर व धर्मशाला पहुंचे जहां सभी ने दर्शन कर काशी कोरिडोर के लिए प्रस्थान किया। वहां से सब यात्रियों का अलग-अलग ग्रुप के साथ काशी कॉरिडोर के लिए रवाना हुए। तीन भागों में बंटे काशी कॉरिडोर में यात्री पहुंचे ओर पहले भाग में जैसे ही पहुंचे तो लाल बलुआ पत्थर से बने परिसर को देखकर यात्री दंग रह गए। वहां बनाए चार बड़े-बड़े गेट ने सबको अपनी तरफ खींचा जहां पर यात्रियों ने अपने ग्रुप के साथ फोटो खिंचवाया। मंदिर परिसर, मंदिर चौक और मुमुक्षु भवन में जाकर यात्रियों ने दर्शन का लाभ लिया। वहां कुछ यात्रियों ने गैलेरी में गए तो कुछ ने शॉपिंग कॉम्पलेक्स में जाकर खरीदारी की। वहीं सभी यात्रियों ने शाम को काशी घाट पर जाकर गंगा आरती का लाभ लिया। वहां पर पूरे समूह के साथ यात्रियों ने अपनी एकता दिखाते हुए महादेव के नारे लगाए। काशी विश्वनाथ के दर्शन के बाद यात्री सीधे रेलवे स्टेशन के लिए रवाना हुए।

Read More  मुख्यमंत्री की रामदेव जयन्ती एवं तेजा दशमी पर शुभकामनाएं

सह संयोजक श्याम नागौरी ने बताया कि इससे पूर्व रविवार रात को अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन के बाद यात्रियों ने अन्य मंदिरों में दर्शन किए। कई यात्री शाम को जैन मंदिरों में भी दर्शन करने गए। रात को सरयू घाट पर आरती में शामिल होने के बाद यात्रियों ने अयोध्या के बाजार में भ्रमण किया और रात को होटल पहुंचे। अयोध्या में भक्तों ने राम मंदिर के अलावा हनुमान गढ़ी, चारधाम मंदिर, राम-सीता मंदिर, राम प्रतिमा कार्यशाला, दिगम्बर जैन मंदिर, वाल्मीकि भवन सहित अन्य जैन मंदिरों में दर्शन किए और वहां के बारे में जानकारी ली।

Read More  मेजा बांध पर हर्षोल्लास से मनाया गया जिला स्तरीय जल महोत्सव

यात्रा के मुख्य संयोजक संजय भंडारी ने बताया कि यात्री मंगलवार को पारसनाथ स्टेशन पर पहुंचेंगे और वहां से सीधे बसों से ऋजुबालिका होते हुए जैन समाज के सबसे बड़ी तीर्थ श्री सम्मेदशिखर जी पहुंचेंगे। वहां लंच करने के बाद यात्री आराम करेंगे। सह संयोजक सुधीर चित्तौड़ा व भूपेन्द्र गजावत ने बताया कि 21 मई को श्री सम्मेद शिखर तीर्थ के सिद्धायतन बैंकेट हॉल में भव्य भक्ति संध्या व सम्मान समारोह का आयोजन असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया के आतिथ्य में आयोजित होगा।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

pankaj chaudhary will receive the national level award /पंकज चौधरी प्राप्त करेंगे कम्युनिटी पुलिसिंग में बेहतर कार्यों के लिए राजस्थान पुलिस को मिले राष्ट्रीय स्तर के अवार्ड को  pankaj chaudhary will receive the national level award /पंकज चौधरी प्राप्त करेंगे कम्युनिटी पुलिसिंग में बेहतर कार्यों के लिए राजस्थान पुलिस को मिले राष्ट्रीय स्तर के अवार्ड को 
जयपुर 14 सितंबर। राजस्थान पुलिस ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए राष्ट्रीय स्तर का अवार्ड हासिल किया है।...
खाने के तेल पर आयात सीमा शुल्क बढ़ाने का भारतीय किसान संघ ने किया स्वागत
भारतीय सेना के बम निरोधक दस्ते ने डिफ्यूज किए छह बम, दूर-दूर तक सुनायी दिए तेज धमाके
राजस्थान जल महोत्सव में दिलाई जलसंग्रहण की शपथ
कार-पिकअप की टक्कर में तीन की मौत, मरने वालों में आठ महीने का बच्चा भी
मेजा बांध पर हर्षोल्लास से मनाया गया जिला स्तरीय जल महोत्सव
भाजपा ने सदस्यता अभियान में देश में 11 दिनों में बनाए 3 करोड़ से ज्यादा सदस्य : केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल