कोर्ट ने दी बृजभूषण सिंह को पासपोर्ट का नवीनीकरण कराने की अनुमति

By Desk
On
  कोर्ट ने दी बृजभूषण सिंह को पासपोर्ट का नवीनीकरण कराने की अनुमति

नई दिल्ली । दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट ने महिला पहलवानों के यौन शोषण के आरोपित और भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह को अपने पासपोर्ट का एक साल के लिए नवीनीकरण कराने की अनुमति दे दी है। मामले की अगली सुनवाई 14 नवंबर को होगी।

कोर्ट ने आज दिल्ली पुलिस की अर्जी पर इस मामले के शिकायतकर्ता नंबर 1 को बयान दर्ज करने के लिए समन जारी किया। दिल्ली पुलिस की अर्जी का बृजभूषण सिंह की ओर से विरोध किया गया। आज इस मामले में शिकायतकर्ता नंबर 3 का बयान दर्ज होना था लेकिन वो उपलब्ध नहीं थीं, जिसकी वजह से उनकी बयान दर्ज नहीं किया जा सका। आज कोर्ट को बताया गया कि शिकायतकर्ता नंबर 3 दो महीने के लिए देश से बाहर हैं, क्योंकि अगले महीने एक चैंपियनशिप होनी है, जिसकी तैयारी के लिए वो देश से बाहर हैं।

अन्य खबरें  प्रधानमंत्री ने बीएसएफ स्थापना दिवस पर दी शुभकामना- साहस, समर्पण और असाधारण सेवा का प्रतीक

इससे पहले 14 अक्टूबर को इस मामले में एक गवाह ने राऊज एवेन्यू कोर्ट में अपना बयान दर्ज कराया था। छह अगस्त को इस मामले की जांच में शामिल एक महिला पुलिसकर्मी रश्मि का बयान दर्ज किया गया था। रश्मि का बृजभूषण सिंह के वकील राजीव मोहन ने क्रास-एग्जामिनेशन किया था। 26 जुलाई से कोर्ट ने इस मामले का ट्रायल शुरू किया था। 26 जुलाई को कोर्ट ने मामले की जांच से जुड़े एक कांस्टेबल के बयानों को दर्ज किया।

अन्य खबरें  राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता रद्द करने की मांग पर हाई कोर्ट ने केंद्र से मांगी स्टेटस रिपोर्ट

राऊज एवेन्यू कोर्ट ने 26 अप्रैल को बृजभूषण सिंह की उस याचिका को खारिज कर दी थी, जिसमें बृजभूषण ने इस मामले की फिर से जांच की मांग की थी। बृजभूषण सिंह की ओर से 18 अप्रैल को याचिका दाखिल कर कहा गया था कि 7 सितंबर, 2022 को घटना वाले दिन वह भारत में नहीं थे। बृजभूषण ने इस तथ्य की दिल्ली पुलिस से जांच करने का आदेश देने की मांग की थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था।

अन्य खबरें  सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार से मांगी जली एवं कब्जा की गई संपत्तियों की जानकारी

कोर्ट ने 20 जुलाई 2023 को बृजभूषण सिंह और सह आरोपित विनोद तोमर को जमानत दी थी। कोर्ट ने 7 जुलाई, 2023 को दिल्ली पुलिस की ओर से दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान लिया था। दिल्ली पुलिस ने 15 जून 2023 को राऊज एवेन्यू कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी। चार्जशीट में भारतीय दंड संहिता की धारा 354, 354डी, 354ए और 506 (1) के तहत आरोप लगाए गए हैं।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

  भाजपा की सदस्यता अभियान पर बैठक : पश्चिम बंगाल के सांसदों के साथ आज नई दिल्ली में चर्चा भाजपा की सदस्यता अभियान पर बैठक : पश्चिम बंगाल के सांसदों के साथ आज नई दिल्ली में चर्चा
कोलकाता । पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान को तेज़ करने के लिए आज नई दिल्ली में...
मुख्यमंत्री नीतीश ने बिहार अभियंत्रण विवि के प्रथम दीक्षांत समारोह में मेधावियों को किया सम्मानित
अमिताभ बच्चन ने की पुष्पा-2 के अभिनेता अल्लू अर्जुन की तारीफ
बागी-4' फिल्म का नया पोस्टर रिलीज, विलेन का किरदार निभाएंगे संजय दत्त
रणबीर कपूर ने पहली बार 'रामायण' में अपने किरदार के बारे में की बात
सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार से मांगी जली एवं कब्जा की गई संपत्तियों की जानकारी
शव मिलने का मामला : युवक का सोजत से अपहरण करने की आशंका, हत्या कर जोधपुर में फेंका शव