बाराबंकी: पंजाब नेशनल बैंक की मुख्य शाखा में लूट का प्रयास

By Desk
On
  बाराबंकी: पंजाब नेशनल बैंक की मुख्य शाखा में लूट का प्रयास

बाराबंकी । शहर कोतवाली क्षेत्र के छाया चौराहा स्थित पंजाब नेशनल बैंक की मुख्य शाखा पर लुटेरों ने लूट की कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हो सके। पीछे के रास्ते से बैंक में दाखिल होकर लुटेरे लॉकर तक पहुंच गए। हालांकि लुटेरे बैंक के अंदर किसी भी तरह की लूट को अंजाम नहीं दे सके। बैंक मैनेजर की जानकारी पर सोमवार सुबह पुलिस के अधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर पड़ताल में जुट गए। पुलिस ने बैंक और आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी अपने कब्जे में ले लिया और उसे खंगाल रही है।

नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत छाया चौराहा स्थित पंजाब नेशनल बैंक में रविवार की बीती देर रात लुटेरों ने लूट की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की। लुटेरे पीछे के रास्ते से बैंक के अंदर दाखिल हुए और अंदर तोड़फोड़ करते हुए लॉकर तक पहुंच गए। लुटेरों ने रात में काफी देर तक बैंक के अंदर लूटपाट की कोशिश की, लेकिन पूरी तरह से नाकाम रहे। सुबह जब मैनेजर को इस घटना की जानकारी मिली कि तो वह तत्काल बैंक पहुंचे। उन्होंने पुलिस को पूरी घटना से अवगत कराया।

अन्य खबरें  अयोध्या में विवादित ढ़ाचे के विध्वंस की 32वीं बरसी पर मुस्लिम समाज की दुकानें बंद

अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी चिरंजीवी नाथ सिन्हा, सीओ सिटी सुमित त्रिपाठी, कोतवाल आलोक मणि त्रिपाठी के साथ पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गयी। पुलिस अधिकारियों ने बैंक परिसर की जांच के बाद आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरे को अपने कब्जे में लिया।

अन्य खबरें  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे अयोध्या, रामायण मेले का किया उद्घाटन

अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी चिरंजीवी नाथ सिन्हा ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर ने पुलिस को सूचना दी गई कि यहां पर चोरी का प्रयास किया गया है। पुलिस फोर्स और डॉग स्क्वायड, फोरेंसिक टीम के साथ बैंक में जांच पड़ताल की गयी। बैंक मैनेजर ने बताया कि यह साफ हो गया है कि बैंक से किसी भी तरह का उपकरण या रुपयों की चोरी नहीं हुई है। इस घटना के संबंध में समुचित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। पुलिस की पांच टीमें घटना के खुलासे के लिए लगाई गई हैं। रात के समय में बैंक परिसर में कोई भी गार्ड नहीं रहता। इसके चलते लुटेरों ने इस वारदात को अंजाम देने की कोशिश की है।

अन्य खबरें  मुख्यमंत्री याेगी ने जनता दर्शन में 300 लोगों की समस्याएं सुनीं

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

  भाजपा की सदस्यता अभियान पर बैठक : पश्चिम बंगाल के सांसदों के साथ आज नई दिल्ली में चर्चा भाजपा की सदस्यता अभियान पर बैठक : पश्चिम बंगाल के सांसदों के साथ आज नई दिल्ली में चर्चा
कोलकाता । पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान को तेज़ करने के लिए आज नई दिल्ली में...
मुख्यमंत्री नीतीश ने बिहार अभियंत्रण विवि के प्रथम दीक्षांत समारोह में मेधावियों को किया सम्मानित
अमिताभ बच्चन ने की पुष्पा-2 के अभिनेता अल्लू अर्जुन की तारीफ
बागी-4' फिल्म का नया पोस्टर रिलीज, विलेन का किरदार निभाएंगे संजय दत्त
रणबीर कपूर ने पहली बार 'रामायण' में अपने किरदार के बारे में की बात
सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार से मांगी जली एवं कब्जा की गई संपत्तियों की जानकारी
शव मिलने का मामला : युवक का सोजत से अपहरण करने की आशंका, हत्या कर जोधपुर में फेंका शव