एनएमडीसी ने 4.07 एमटी उत्पादन, 4.03 एमटी लौह अयस्क की बिक्री का बनाया रिकॉर्ड 

By Desk
On
एनएमडीसी ने 4.07 एमटी उत्पादन, 4.03 एमटी लौह अयस्क की बिक्री का बनाया रिकॉर्ड 


-एनएमडीसी ने अक्टूबर में ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए नए कीर्तिमान किए स्थापित

नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े लौह अयस्क उत्पादक राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (एनएमडीसी) ने एक बार फिर अपनी परिचालन उत्कृष्टता का प्रदर्शन किया है। कंपनी ने अपनी स्थापना के बाद से ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए 4.07 मिलियन टन (एमटी) का उत्पादन और 4.03 एमटी लौह अयस्क की बिक्री का रिकॉर्ड कायम किया है।

इस्पात मंत्रालय ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा कि एनएमडीसी ने अपने पिछले अक्टूबर के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। कपनी ने अपनी स्थापना के बाद से ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए 4.07 मिलियन टन (एमटी) का उत्पादन और 4.03 एमटी लौह अयस्क की बिक्री का रिकॉर्ड कायम किया है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में उत्पादन में 3.8 फीसदी और बिक्री में 17.15 फीसदी की वृद्धि को दर्शाता है।

मंत्रालय ने बताया कि यह असाधारण परिणाम एनएमडीसी के चालू वित्त वर्ष 2024-25 के कुल उत्पादन और बिक्री के आंकड़ों को क्रमशः 21.55 एमटी और 23.84 एमटी पर ले जाता है, जो देश की लौह अयस्क की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए इसकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

कंपनी के सीएमडी (अतिरिक्त प्रभार) अमिताव मुखर्जी ने जारी बयान में एनएमडीसी के असाधारण प्रदर्शन का श्रेय अटूट प्रतिबद्धता को देते हुए कहा कि ये रिकॉर्ड-तोड़ आंकड़े हमारे रणनीतिक निर्णयों, तकनीकी प्रगति और दीर्घकालिक फोकस की सफलता को दर्शाते हैं। हम लगातार अपने प्रदर्शन का विश्लेषण करते हैं और इस गति के साथ, हम इस वित्तीय वर्ष में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को पार करने के लिए आशावादी हैं। उन्‍होंने कहा कि हम अपने प्रदर्शन, नवाचार और स्थिरता के सिद्धांतों द्वारा निर्देशित अपनी जिम्मेदार खनन रणनीति पर काम करना जारी रखेंगे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

  क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने पुर्तगाल के फीफा विश्व कप 2030 की सह-मेजबानी करने पर कहा-एक सपना सच हुआ क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने पुर्तगाल के फीफा विश्व कप 2030 की सह-मेजबानी करने पर कहा-एक सपना सच हुआ
नई दिल्ली । दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने पुर्तगाल द्वारा फीफा विश्व कप 2030 की सह-मेजबानी करने पर कहा कि...
बिजली के निजीकरण मुद्दे पर 18 दिसंबर को विधान सभा का घेराव करेगी कांग्रेस
वित्त वर्ष 2024-25 में कर रिफंड 46.31 फीसदी बढ़कर 3.08 लाख करोड़ होगाः वित्त मंत्रालय
कश्मीर के मैदानों में हुई मौसम की पहली बर्फबारी, श्रीनगर-लेह राजमार्ग बंद
रश्मिका मंदाना ने शेयर किया सलमान खान के साथ काम करने का अनुभव
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री फडणवीस ने प्रधानमंत्री से की शिष्टाचार भेंट
मणिपुर में 14 एकड़ अफीम की खेती की गई नष्ट