हर व्यक्ति एक पेड़ लगाने और उसके देखभाल की ले जिम्मेदारी-श्रीमती अल्पा चौधरी(आवासन आयुक्त एवं सचिव )

On
हर व्यक्ति एक पेड़ लगाने और उसके देखभाल की ले जिम्मेदारी-श्रीमती अल्पा चौधरी(आवासन आयुक्त एवं सचिव )

नेशनल हाउसिंग बैंक द्वारा सिटी पार्क में लगाए गए 100 पौधे

जयपुर, 29 अगस्त। आवासन आयुक्त एवं सचिव श्रीमती अल्पा चौधरी ने कहा कि सौंदर्यीकरण और पर्यावरण सुधार के लिए सिर्फ सिटी पार्क में ही नहीं हमें अपने चारों और भी पेड़-पौधे लगाने चाहिए। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति एक पेड़ लगाने और उसकी सार संभालने की जिम्मेदारी लेगा तभी हम पर्यावरण को संरक्षित कर पाएंगे।

श्रीमती चौधरी मंगलवार को नेशनल हाउसिंग बैंक द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए यह बात कही। बैंक द्वारा सिटी पार्क में 100 पौधे लगाए गए। उन्होंने कहा कि  बैंक द्वारा पौधे लगाने और 2 वर्ष तक स्वयं के स्तर पर उनकी जिम्मेदारी लेने का कार्य काफी सराहनीय है। उन्होंने बताया कि पार्क को घना और नैसर्गिक लुक देने के लिये यहां प्रत्येक वर्ष हजारों की तादाद में मण्डल द्वारा पौधारोपण भी किया जाता है। सिटी पार्क अपनी नैसर्गिक खूबसूरती से देश-विदेश में लोकप्रिय हो गया है।

अन्य खबरें  बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ भीलवाड़ा में आक्रोश रैली, बाजार आधे दिन बंद रहे

अन्य खबरें  शेयर मार्केट में इंवेस्ट के नाम पर युवक से 22.53 लाख की ठगी

आवासन आयुक्त एवं सचिव ने बताया कि नेशनल हाउसिंग बैंक द्वारा सिटी पार्क में 50 कचनार और 50 चम्पा के पौधे लगाए गए और साथ ही बैंक ने आगामी 2 वर्ष तक इन पौधों की सार संभाल की जिम्मेदारी एवं उनमें होने वाले खर्चें भी स्वयं के स्तर पर करने का आश्वासन दिया है। आवासन मण्डल के साथ सिटी पार्क में पेड़-पौधे लगाने वाली यह एसी दूसरी संस्था काम कर रही है जो खुद ही अपने पौधे लगाकर उनकी देखभाल भी करेंगी।

अन्य खबरें  आपसी रंजिश में ऑटो की टक्कर मारने के मामले में अभियुक्त को सात साल का कठोर कारावास

इस अवसर पर मुख्य अभियंता मनोज गुप्ता, अमित अग्रवाल, विजय अग्रवाल, उप आवासन आयुक्त के. के. दीक्षित, प्रतीक श्रीवास्तव, वरिष्ठ उद्यानविज्ञ दिलीप कुमार शर्मा, नेशनल हाउसिंग बैंक हैड पवन जैमन एवं प्रभारी अधिकारी रवि कुमार सिंह सहित मण्डल के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News