शुभ्रा सिंह और पुरुषोत्तम शर्मा ने ड्राइवर और कंडक्टरों को बाँटे दिवाली के उपहार
जयपुर, 29 अक्टूबर। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम अध्यक्ष श्रीमती शुभ्रा सिंह ने मंगलवार को निगम मुख्यालय पर दिवाली के उपलक्ष में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, सुरक्षाकर्मी, मैकेनिक, निगम के चालकों और परिचालकों को जब दिवाली उपहार दिए तो सभी के चेहरे खिल उठे। प्रदेश भर के लगभग 10 हजार कार्मिकों को पहली बार दिवाली पर उपहार दिए गए हैं। प्रबंध निदेशक पुरुषोत्तम शर्मा और अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में दिए गए इन उपहारों और दियों को पाकर कार्मिक गदगद हो उठे और बोले दिवाली पर इस तरह की अनूठी पहल से उनके घर रोशन हो गए।
इस अवसर पर निगम अध्यक्ष ने सभी को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि निगम की इस पहल से इन कार्मिकों के घर रोशन होंगे और उनका उत्साहवर्धन होगा। उन्होंने कहा कि ये सभी कार्मिक निगम परिवार का हिस्सा हैं और उनकी इस दिवाली को यादगार बनाने के लिए यह पहल की गई है।
परिवहन निगम द्वारा एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के सहयोग से पूरे प्रदेश के लगभग 2 हजार चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, सुरक्षा कर्मी और मैकेनिक को दिवाली उपहार दिए जा रहे हैं।
लगभग 8 हजार चालक और परिचालकों की रोशन हुई दिवाली-
प्रदेश के सभी डिपो के लगभग 8 हजार चालक और परिचालकों को भी दिवाली उपहार दिए जा रहे हैं। निगम मुख्यालय पर आयोजित एक अन्य कार्यक्रम में निगम अध्यक्ष शुभ्रा सिंह और प्रबंध निदेशक पुरुषोत्तम शर्मा ने मौजूद ड्राइवर और कंडक्टरों को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए उपहार दिए। उपहार पाकर सभी के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी और सभी पहली बार दिवाली उपहार पाकर हर्षित नजर आए। निगम की इस पहल में इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक ने साथ दिया।
निगम अध्यक्ष ने दिवाली उपहार वितरण में सहयोगी बैंकों का धन्यवाद देते हुए कहा कि ये दिवाली 10 हजार परिवारों के घरों में उजाला लेकर आएगी।
सुनीता, राजकुमारी, राम चरण, जगदीश ने जताया आभार-
वैशाली नगर डिपो की परिचालक सुनीता गुर्जर, राजकुमारी सोयल, जयपुर डिपो के चालक रामचरण टेलर, परिचालक राजा राम यादव, जगदीश तिवारी सहित अन्य सभी ने दीपावली पर पहली बार उपहार मिलने पर निगम प्रबंधन का हार्दिक आभार जताया और कहा कि यह दिवाली खुशियों वाली है। सभी ने एक स्वर में कहा कि पूरे राजस्थान के चालक और परिचालकों के 8 हजार परिवारों में यह सौगात खुशियां लेकर आएगी।
कार्यक्रम में कार्यकारी निदेशक (यातायात) ज्योति चौहान, कार्यकारी निदेशक (प्रशासन) चांदमल वर्मा सहित निगम के अन्य उच्चाधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।
Comment List