राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) का 12वीं साइंस, कॉमर्स और आट्र्स का रिजल्ट हुआ जारी
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की ओर से 12वीं साइंस, कॉमर्स और आट्र्स का रिजल्ट सोमवार दोपहर करीब सवा बारह बजे जारी हुआ। साइंस में 97.73, कॉमर्स में 98.95 और आट्र्स में 96.88% स्टूडेंट पास हुए हैं। पिछले साल के मुकाबले परिणाम इस बार ज्यादा रहा है।
बोर्ड सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया- संभागीय आयुक्त (बोर्ड प्रशासक) महेश चन्द्र शर्मा ने रिजल्ट जारी किया। इस बार आट्र्स, साइंस और कॉमर्स तीनों के रिजल्ट एक साथ आया। इससे पहले कोरोना काल में तीनों विषयों का एक साथ रिजल्ट आया था।
12वीं में तीनों विषयों को मिलाकर साढ़े 8 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड थे।
बोर्ड इतिहास में यह दूसरी बार होगा। इसके साथ ही वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा का परिणाम भी जारी हुआ। इसमें कुल 3671 विद्यार्थी रजिस्टर्ड हैं।
बोर्ड की ओर से यह पहला रिजल्ट होगा। पिछले साल 2023 में पहला रिजल्ट 12वीं साइंस व कॉमर्स का रिजल्ट 18 मई की रात 8 बजे घोषित किया था। आट्र्स का रिजल्ट 92.35, कॉमर्स का 98.01 और साइंस का रिजल्ट 97.39% रहा था। पिछले साल आट्र्स का रिजल्ट 24 मई को घोषित किया गया था।
इससे पहले कोरोना काल में जब परीक्षाएं नहीं हुई थीं तब फॉर्मूला के आधार पर तीनों विषयों का रिजल्ट 24 मई 2021 को एक साथ जारी किया गया था। अब यह दूसरी बार होगा, जब तीनों रिजल्ट एक साथ जारी होंगे।
बता दें कि 2022 में पहला रिजल्ट परीक्षा समाप्ति के 28 दिन बाद, 2023 में परीक्षा समाप्ति के 37 दिन बाद जारी हुआ था। इस बार रिजल्ट परीक्षा समाप्ति के 47 दिन बाद जारी हो रहा है। इसका कारण लोकसभा चुनाव में टीचर्स व कार्मिकों की व्यस्तता रही।
Comment List