मुख्यमंत्री धामी ने रन फॉर यूनिटी क्रॉस कंट्री दौड़ को किया रवाना, बोले-यह दौड़ एकता व अखंडता को मजबूती देगी

By Desk
On
  मुख्यमंत्री धामी ने रन फॉर यूनिटी क्रॉस कंट्री दौड़ को किया रवाना, बोले-यह दौड़ एकता व अखंडता को मजबूती देगी

देहरादून । सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में मंगलवार सुबह एकता दौड़ का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी दौड़ में शामिल हुए। उन्होंने सरदार पटेल को याद करते हुए कहा कि एक सामान्य दौड़ नहीं बल्कि देश की एकता और अखंडता को मजबूती प्रदान करने का माध्यम भी है।

मंगलवार सुबह मुख्यमंत्री धामी ने पवेलियन ग्राउंड देहरादून के ओपन रन फॉर यूनिटी क्रॉस कंट्री दौड़ का शुभारंभ किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने एक भारत, श्रेष्ठ भारत की भावना को साकार करने वाले लौह पुरुष भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि पटेल ने जीवन का प्रत्येक क्षण देश की एकता और अखंडता के लिए समर्पित कर दिया, उनका संपूर्ण जीवन हमें राष्ट्र सेवा की प्रेरणा प्रदान करता है।

अन्य खबरें केदारनाथ धाम व यमुनोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए आज से बंद होंगे

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News