रिलायंस जियो का धमाका: प्रीपेड यूजर्स के लिए नया 3333 प्लान, एक साल की वैधता और फ्री फैनकोड सब्सक्रिप्शन
फैनकोड फॉर्मूला 1 सहित भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय खेल टूर्नामेंटों की लाइव स्ट्रीमिंग करता है।
मुंबई: रिलायंस जियो ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए नया 3333 रुपये का वार्षिक प्लान लॉन्च किया है, जिसमें एक साल की वैधता के साथ कई शानदार सुविधाएं शामिल हैं। इस प्लान के तहत यूजर्स को प्रतिदिन 2.5 जीबी हाई-स्पीड डेटा, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस मिलेंगे। ग्राहकों को एक साल के लिए फैनकोड का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जाएगा। यह प्लान चुनिंदा जियो एयर फाइबर, जियो फाइबर और जियो मोबिलिटी प्रीपेड ग्राहकों के लिए पेश किया है।
इसके साथ ही, जियो मोबिलिटी प्रीपेड यूजर्स को ₹398, ₹1198, ₹4498 प्लान्स और नए ₹3333 वार्षिक प्लान पर फैनकोड ऐप का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा। फैनकोड एक प्रीमियम ओटीटी ऐप है, जो फॉर्मूला 1 एडवेंचर गेम्स के लिए लोकप्रिय है और 2024 व 2025 में भारत में एफ 1 प्रसारण के अधिकार रखता है। जियो एयर फाइबर और जियो फाइबर ग्राहकों को भी 1199 रुपये या उससे अधिक के प्लान्स पर फैनकोड का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इसके अलावा, उपभोक्ताओं को जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड जैसे ऐप्स की भी सुविधा मिलेगी।
Comment List