ग्वालियरः मुख्यमंत्री डॉ. यादव आज देवराज हॉस्पिटल का करेंगे उद्घाटन

By Desk
On
  ग्वालियरः मुख्यमंत्री डॉ. यादव आज देवराज हॉस्पिटल का करेंगे उद्घाटन

ग्वालियर । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज (बुधवार को) ग्वालियर जिले के प्रवास पर रहेंगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ. यादव ग्वालियर यहां राष्ट्रीय राजमार्ग पर खुरैरी-बड़ागाँव के समीप नवनिर्मित देवराज हॉस्पिटल (देवराज इंस्टीट्यूट ऑफ मेडीकल साइंस) का उद्घाटन करेंगे। यह कार्यक्रम सायंकाल लगभग पांच बजे होगा।

जनसम्पर्क अधिकारी हितेन्द्र सिंह भदौरिया ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव मुरैना एवं श्योपुर में भी विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ. यादव पूर्वान्ह 11.40 बजे राजकीय विमान द्वारा राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल महाराजपुरा आएंगे और यहां से हैलीकाप्टर द्वारा रवाना होकर लगभग 12.15 बजे वीरपुर जिला श्योपुर पहुँचेंगे। वीरपुर में स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के बाद मुख्यमंत्री हैलीकॉप्टर द्वारा अपरान्ह लगभग 3.15 बजे ग्राम सुरजनपुर जिला मुरैना पहुँचेंगे। सुरजनपुर में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. यादव अपरान्ह लगभग 4.50 बजे वापस ग्वालियर विमानतल पर पहुँचेंगे। यहाँ से राष्ट्रीय राजमार्ग पर खुरैरी-बड़ागाँव के समीप नवनिर्मित देवराज हॉस्पिटल का उद्घाटन करने जाएंगे। ग्वालियर-चंबल संभाग में विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. यादव सायंकाल लगभग 6 बजे वापस राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल महाराजपुरा पहुँचेंगे और विमान द्वारा भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे।

अन्य खबरें  कांग्रेस पर बरसे केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News