नवरात्र के पहले दिन मां शैलपुत्री की हो रही पूजा

By Desk
On
  नवरात्र के पहले दिन मां शैलपुत्री की हो रही पूजा

जालौन । शारदीय नवरात्र का पर्व गुरुवार से शुरू हो गया है। नौ दिन चलने वाले इस महापर्व के पहले दिन श्रद्धालुओं ने मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना की। मंदिरों में भक्तों की भीड़ देखी गई, जहां महिलाएं देवी मां के चरणों में जल अर्पित करने और पूजा करने के लिए पहुंचीं।

नवरात्रि के पहले दिन से ही देवी पंडालों को सजाने का कार्य भी शुरू हो गया है। शाम होते ही भक्त देवी प्रतिमाओं को स्थापित करेंगे। श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए मंदिरों के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जालौन के प्रसिद्ध मंदिरों जैसे बड़ी माता, हुल्का माता, मोनी बाबा मंदिर और कोंच नगर के मां सिंहवाहिनी के प्राचीन मंदिरों में श्रद्धालु सुबह से ही पूजा-अर्चना के लिए पहुंचने लगे हैं। इन सभी मंदिरों की मान्यता है कि यहां मत्था टेकने वाले भक्तों की मां हर मनोकामना पूरी करती हैं। इसके अलावा, उरई के मौनी बाबा मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। जहां लोग मां संकटा देवी के दर्शन के लिए आ रहे हैं।

अन्य खबरें  नेता के पीएसओ की गाड़ी की टक्कर से राहगीर घायल, एफआईआर

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News