आदमखोर लेपर्ड को गोली मारने के आदेश, देर रात घर में घुसकर महिला को मारा

By Desk
On
 आदमखोर लेपर्ड को गोली मारने के आदेश, देर रात घर में घुसकर महिला को मारा

उदयपुर । गोगुंदा थाना इलाके में एक और महिला लेपर्ड का शिकार हो गई। मंगलवार सुबह हुए इस हमले में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। महिला की गर्दन को जबड़े में दबाकर भागते लेपर्ड को ग्रामीणों ने शोर मचाकर भगाया। कुछ दूरी पर ही एक पुजारी को भी लेपर्ड ने मार डाला था। इस हमले के बाद गोगुंदा दौरे पर आए मुख्य वन संरक्षक पवन कुमार उपाध्याय ने बताया कि आदमखोर लेपर्ड को देखते ही गोली मारने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

बीते 12 दिन में हुए अलग-अलग हमलों में आठ लोगों की मौत हो चुकी है। वन विभाग ने इस दौरान पिंजरे लगाकर चार लेपर्ड को पकड़ा भी है, लेकिन हमले रुक नहीं रहे हैं। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे-27 को जाम करने की काेशिश की, एसपी योगेश गोयल की समझाइश के बाद ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ, हालांकि अभी ग्रामीण महिला का शव उठाने नहीं दे रहे हैं। वहीं, वन मंत्री संजय शर्मा ने दावा किया है कि आर्मी के सहयोग से आज शाम तक लेपर्ड को मार दिया जाएगा। जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह आठ बजे हुआ हादसा हमला केलवो का खेड़ा गांव का है। यहां कमला कुंवर (55) अपने घर के आंगन में काम कर रही थी। इस दौरान लेपर्ड ने उस पर हमला कर दिया। महिला की चीख-पुकार सुनकर परिवार के दूसरे लोग बाहर भागे तो लेपर्ड उसके शव को छोड़कर भाग गया। लेपर्ड महिला को घर से 100 मीटर तक घसीटकर ले गया था। महिला का घर पहाड़ी पर है, उसके आपस पास कोई घर नहीं है। घर के पीछे पशुओं का बाड़ा है। उसमें महिला काम रही थी तभी लेपर्ड ने हमला कर दिया। परिवार ने बताया कि महिला की गर्दन लेपर्ड के जबड़ों में थी। गले में गहरा घाव होने उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

अन्य खबरें  स्वयंसेवकों ने निकाला पथ संचलन, वक्ता बोले- पंच परिवर्तन समाज की जरूरत

एक दिन पहले भी बड़गांव थाना क्षेत्र के राठौड़ों का गुड़ा में रात को लेपर्ड ने मंदिर के पुजारी विष्णु गिरी (65) को मार डाला था। लेपर्ड ने पुजारी को घसीटते हुए 150 दूर खेत में ले गया था। राठौड़ों का गुड़ा से केलवों का खेड़ा गांव करीब एक किमी दूर है। ऐसे में संभावना है कि पुजारी को मारने वाले लेपर्ड ने ही महिला पर हमला किया होगा। इधर, गांव में दो दिन में लेपर्ड द्वारा महिला सहित दो ​जनों की मौत के बाद दहशत का माहौल बना हुआ है।

अन्य खबरें  कुलदेवी के दर्शन करने चित्तौड़ पहुंचे आप नेता सिसोदिया, केंद्र सरकार की नीतियों पर बोला हमला

झाड़ोल में बच्चे सहित दो जान लेने के बाद किसी लेपर्ड का मूवमेंट नजर नहीं आ रहा।

अन्य खबरें  रबी फसल के लिए दाे हजार क्विंटल बीजों का उत्पादन करेगा एसकेआरएयू

मिनिस्टर संजय शर्मा के अनुसार अधिकाारियों की मीटिंग में तय किया गया है कि आर्मी और लोकल पुलिस के सहयोग से वन विभाग की टीम आदमखोर लेपर्ड को मार देगी। मंगलवार को जहां उसने शिकार किया, उस जगह को चिह्नित कर इलाके में घेराबंदी की जाएगी। लेपर्ड न केवल लोगों का शिकार कर रहा है बल्कि शवों को क्षत-विक्षत कर रहा है। यह आदमखोर हो चुका है। हमला करने के बाद लेपर्ड करीब 3 किलोमीटर आगे बढ़ रहा है और फिर नया शिकार कर रहा है। उम्मीद है आज शाम तक आदमखोर लेपर्ड का अंत हो जाएगा। वन विभाग की एक दर्जन से ज्यादा टीमें केलवों का खेड़ा गांव के जंगल में लेपर्ड को शूट करने की तैयारी में जुटी हैं। टीम के साथ ढोल बजाने वाले भी हैं जो जंगल में ढोल बजाकर लेपर्ड को दौड़ाएंगे। ऐसा इसलिए किया जाएगा, ताकि शूटर उसे शूट कर सकें। लेपर्ड को मारने से पूर्व उसकी सही पहचान सुनिश्चित की जाएगी। इस संबंध में रिपोर्ट कमेटी एवं मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक राजस्थान को दी जाएगी।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

राजस्थान सरकार ने अपना इकबाल दस माह में ही खो दिया-सचिन पायलट   राजस्थान सरकार ने अपना इकबाल दस माह में ही खो दिया-सचिन पायलट  
पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने अजमेर सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हरियाणा में उम्मीद से...
मुख्यमंत्री शर्मा ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल से की शिष्टाचार भेंट
स्वयंसेवकों ने निकाला पथ संचलन, वक्ता बोले- पंच परिवर्तन समाज की जरूरत
 सीमावर्ती क्षेत्रों में सड़क नेटवर्क के विकास से 'विकसित भारत' का संकल्प होगा साकार- मुख्यमंत्री शर्मा
राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने सुप्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर शोक जताया
दौसा में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत, 3 घायल
दुर्गा पूजा के मद्देनजर रांची पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च