हॉर्स राइडर को जोधपुर- दिल्ली फ्लाइट में जाते जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा
जोधपुर । जोधपुर सिविल एयरपोर्ट पर एक युवक के पास से जिंदा कारतूस मिला। वह जोधपुर से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट में जाने वाला था और एयरपोर्ट पर सामान चैकिंग में यह कारतूस मिला। वह हॉर्स राइडर है और जापान में नौकरी करता है। यह कारतूस उसके पास में कैसे आया उसे खुद को पता नहीं। सीआईएसएफ के सबइंस्पेक्टरों ने उसे पकड़ कर एयरपोर्ट थाना पुलिस के सुपुर्द किया। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया है।
एयरपोर्ट थाने के हैडकांस्टेबल राम खिलाड़ी मीणा ने बताया कि सोमवार को दिन में जोधपुर से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट में एक शख्स के सामान की चैकिंग की गई। तब उसके हैण्डबैग में एक जिंदा कारतूस नोरका मार्क 300 एमएम मिला। इस पर शख्स को एयरपोर्ट पर चैकिंग करने वाले सीआईएसएफ के सबइंस्पेक्टरों अनिल कुमार और कमलनाथ राणावत ने उसे पकड़ थाना पुलिस को सौंपा।
हैडकांस्टेबल राम खिलाड़ी ने बताया कि आरोपित बालेसर के खुडियाला स्थित विजय नगर भाटियों की ढाणी का रहने वाला जसवंत सिंह पुत्र कल्याण सिंह है जिसे आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया गया है।
जांच में सामने आया कि आरोपित जसवंतसिंह जापान में हॉर्स राइडिंग की नौकरी करता है और वह 13-14 सितंबर को छुट्टियों पर जोधपुर गांव आया था। सोमवार को वापिस उसे जापान जाना था। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि उसे इस कारतूस के बारे में जानकारी नहीं है, वह कब और कैसे उसके पास में आया।
Comment List