काशी में महादेव और गणेश मंदिरों से साईं प्रतिमाओं को हटाने का अभियान शुरू

By Desk
On
 काशी में महादेव और गणेश मंदिरों से साईं प्रतिमाओं को हटाने का अभियान शुरू

वाराणसी । धर्म नगरी काशी में गणेश मंदिरों के साथ महादेव के मंदिरों से अब साईंबाबा की मूर्ति हटाई जाएगी। या फिर साईं की मूर्तियों को सफेद कपड़े से ढ़क दिया जाएगा। इसके लिए सनातन रक्षक दल ने अभियान शुरू किया है। अभियान में लोहटिया स्थित बड़ागणेश मंदिर में स्थित पॉच फीट की साईं प्रतिमा हटाई गई। दल के सदस्यों ने अब तक 10 हिन्दू मंदिरों में विराजित साईं की प्रतिमाओं को हटवा कर इसे साईं मदिर में भिजवाया ।

दल के सदस्य अजय शर्मा के अनुसार काशी में सिर्फ काशीपुराधि बाबा विश्वनाथ ही पूजनीय हैं। शहर के कई शिव और गणेश जी के मंदिरों में अज्ञानतावश लोगों ने साईंबाबा की प्रतिमा स्थापित कर दी। इससे शिवभक्तों में नाराजगी है। दल ने नगर के ऐसे मंदिरों के महंतों से अपील किया है कि साईं की मूर्ति को ससम्मान मंदिर परिसर से हटवा दें। जल्द ही अगस्त्यकुंडा और भूतेश्वर मंदिर से साईं प्रतिमा हटेगी।

अन्य खबरें  समुदाय का सहयोग लेने और स्थानीय निकायों से समन्वय स्थापित करने के निर्देश

गौरतलब हो कि स्मृतिशेष द्वारका एवं शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने अपने जीवन काल में महादेव और हिन्दू धर्म के मंदिरों में साईं की मूर्ति स्थापित करने पर नाराजगी जताई थी। उन्होंने कहा था कि हिन्दू मंदिरों में साईं की मूर्ति स्थापित करना देवी-देवताओं का अपमान करने जैसा है। साईं फकीर और अमंगलकारी थे और उनकी पूजा से आपदाएं आती हैं। साईं बाबा हिंदू नहीं थे और उनकी पूजा को बढ़ावा देना हिन्दू धर्म को बांटने की साजिश है। श्री अन्नपूर्णा मंदिर के महंत शंकर पुरी ने भी कहा कि शास्त्रों में कहीं भी साईं की पूजा का वर्णन नहीं है, इसलिए अब मंदिर में स्थापित मूर्ति हटाई जा रही है।

अन्य खबरें  उत्तर प्रदेश में सपा को क्यों आंख दिखा रही कांग्रेस?

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

राजस्थान सरकार ने अपना इकबाल दस माह में ही खो दिया-सचिन पायलट   राजस्थान सरकार ने अपना इकबाल दस माह में ही खो दिया-सचिन पायलट  
पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने अजमेर सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हरियाणा में उम्मीद से...
मुख्यमंत्री शर्मा ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल से की शिष्टाचार भेंट
स्वयंसेवकों ने निकाला पथ संचलन, वक्ता बोले- पंच परिवर्तन समाज की जरूरत
 सीमावर्ती क्षेत्रों में सड़क नेटवर्क के विकास से 'विकसित भारत' का संकल्प होगा साकार- मुख्यमंत्री शर्मा
राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने सुप्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर शोक जताया
दौसा में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत, 3 घायल
दुर्गा पूजा के मद्देनजर रांची पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च