कोलकाता सहित बंगाल के जिलों में बुधवार तक हल्की बारिश की संभावना

By Desk
On
    कोलकाता सहित बंगाल के जिलों में बुधवार तक हल्की बारिश की संभावना

 
कोलकाता । कोलकाता और पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिलों में आगामी 24 घंटों के दौरान आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है। इसके साथ कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं। राज्यभर में उमस भरा मौसम रहेगा, जबकि तापमान में हल्की वृद्धि देखने को मिलेगी। कोलकाता में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। पिछले 24 घंटों में कोलकाता में कोई बारिश दर्ज नहीं की गई है, हालांकि हवा में नमी का स्तर अधिक है, जिससे उमस महसूस होगी।

अन्य जिलों में भी मौसम का मिजाज लगभग समान रहने की संभावना है। हावड़ा, हुगली, दक्षिण और उत्तर 24 परगना, मेदिनीपुर, बांकुड़ा, पुरुलिया, और मुर्शिदाबाद सहित कई जिलों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है, जिससे किसानों और आम जनता को कुछ राहत मिल सकती है, लेकिन उमस बनी रहेगी। पहाड़ी जिलों जैसे दार्जिलिंग और जलपाईगुड़ी में मौसम थोड़ा ठंडा रहेगा, लेकिन यहां भी आंशिक रूप से बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना है।

अन्य खबरें  जालौन की मैदानी रामलीला रामानंद सागर की रामायण की दिला देती है याद, लिम्का बुक में है दर्ज

राज्य के तटीय इलाकों में हल्की हवाओं के साथ बारिश हो सकती है, जिससे समुद्री इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है। जबकि बांकुड़ा और पुरुलिया जैसे अंदरूनी जिलों में बारिश की संभावना कम है, लेकिन तापमान में वृद्धि के चलते यहां शुष्क मौसम बना रहेगा।

अन्य खबरें  सीनियर डॉक्टर भी अनिश्चितकालीन अनशन पर, पूजा के दौरान चिकित्सा सेवाएं संकट में

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

राजस्थान सरकार ने अपना इकबाल दस माह में ही खो दिया-सचिन पायलट   राजस्थान सरकार ने अपना इकबाल दस माह में ही खो दिया-सचिन पायलट  
पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने अजमेर सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हरियाणा में उम्मीद से...
मुख्यमंत्री शर्मा ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल से की शिष्टाचार भेंट
स्वयंसेवकों ने निकाला पथ संचलन, वक्ता बोले- पंच परिवर्तन समाज की जरूरत
 सीमावर्ती क्षेत्रों में सड़क नेटवर्क के विकास से 'विकसित भारत' का संकल्प होगा साकार- मुख्यमंत्री शर्मा
राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने सुप्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर शोक जताया
दौसा में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत, 3 घायल
दुर्गा पूजा के मद्देनजर रांची पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च