पीडब्ल्यूडी “यादगार” ग्रुप संवेदकों के द्वारा आयोजित किया गया गोठ का कार्यक्रम !
पीडब्ल्यूडी “यादगार”ग्रुप संवेदकों के द्वारा हिल साइट्स रिसोर्ट,केशव विद्यापीठ पर गोठ का आयोजन किया गया,गोठ में पार्षद का चुनाव जीत कर चाकसू नगर पालिका के चेयरमैन बने संवेदक कमलेश बैरवा को सम्मानित किया गया!
कार्यक्रम में सुशील जांगिड़,मुकेश शर्मा,फ़ारूक़ ख़ान ,अशफाक अली,जयदेव शर्मा,राम किशोर बैरवा,ओमप्रकाश राजोरा,अशोक शर्मा, के,सलाम भाई,रमीज़ भाई,रोहिताश सहित लगभग सौ से ज़्यादा संवेदकों ने गोठ का आनंद उठाया !
कार्यक्रम में संवेदक नवीन कुमार ने संगीत की प्रस्तुति देकर गोठ के आनंद को कई गुना बढ़ा दिया,इसमें मुख्य संरक्षक राज राठ( बाबा )ने स्वैच्छिक सेवानिवृति ली जो सभी संवेदकों और पीडब्ल्यूडी में चर्चा का विषय रहा ! कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक राजराठ (बाबा )संरक्षक कैलाश सहारा ,बाबूलाल सैनी रहे !
आयोजकों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संवेदकों का आभार प्रकट किया !
साथ ही देश में भाईचारा सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए दुआ की गई,इसके पश्चात संवेदकों ने दाल,बाटी,चूरमा का लुफ्त उठाया!
Comment List