प्रमुख शासन सचिव टी रविकांत ने ली कार्य समिति की बैठक
अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा-निर्देश
जयपुर, 25 अगस्त। नगरीय विकास एवं आवासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव एवं कार्य समिति अध्यक्ष टी रविकांत ने शुक्रवार को कार्य समिति की बैठक में भाग लेकर अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान आवासन आयुक्त एवं सचिव श्रीमती अल्पा चौधरी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
आवासन मंडल के मुख्यालय आवास भवन पर हुई इस महत्वपूर्ण बैठक में कुल 47 एजेंडों का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया गया। इसमें 29 प्रकरण टेंडर, 11 विचलन पत्र तथा 7 वास्तुविद नियुक्ति एवं प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति के थे। मुख्य अभियंता श्री अमित अग्रवाल द्वारा वर्णित प्राप्त बिड दर, विचलन प्रपत्र, अतिरिक्त मद एवं अंतिम समय अवधि अभिवृद्धि इत्यादि के बारे में विस्तार से बताया गया।
प्रमुख शासन सचिव टी रविकांत ने इस दौरान कई प्रकरणों के बारे में विस्तार से जानकारी ली और जरूरी दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने इस दौरान मंडल द्वारा चलाए जा रहे 'सजग' एप के बारे में भी जानकारी ली तथा इसे और भी प्रभावी बनाने एवं मॉनिटरिंग के लिए निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य नगर नियोजक संदीप दंडवते, अतिरिक्त मुख्य नगर नियोजक अनिल माथुर, मुख्य अभियंता श्री भजनलाल, अतिरिक्त मुख्य अभियंता संजय पूनिया, विजय अग्रवाल, उप वित्तीय सलाहकार ओपी बुटालिया सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Comment List