श्रीमती पूनम खंगारोत बनीं जन परिषद के जयपुर चैप्टर की अध्यक्ष
जयपुर l अखिल भारतीय स्तर की सामाजिक संस्था जन परिषद
की ब्रांड एम्बेसडर श्रीमती सिद्धि जौहरी एवम संयोजक रामजी श्रीवास्तव की अनुशंसा पर संस्था के अध्यक्ष एवं पूर्व डीजीपी श्री एन के त्रिपाठी ने अग्रणी समाज सेविका श्रीमती पूनम खंगारोत को जन परिषद के जयपुर चैप्टर के वूमेन चैप्टर का अध्यक्ष मनोनीत किया है l ज्ञात रहे जन परिषद राष्ट्रीय स्तर की सामाजिक संस्था है, जो कि गत 34 वर्षों से सामाजिक एवम् रचनात्मक कार्यों में सक्रिय होने के साथ साथ, कई ऐतिहासिक एवम् अभूतपूर्व संदर्भ ग्रन्थों का प्रकाशन कर चुकी है।संस्था पर्यावरण पर नौ अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस आयोजित कर चुकी है। संस्था के इस समय पूरे देश में 206 से अधिक एवम् विदेशो में 6 चैप्टर्स बन चुके हैं। संस्था प्रतिवर्ष उन व्यक्तियों को अलंकृत करती है जो कि रचनात्मक एवम् सामाजिक सुधार के कार्यों को मूर्तरूप दे रहे हैं।संस्था का मुख्य आधार मानवीय , सामाजिक एवम् राष्ट्रीय दृष्टिकोण है l सुश्री पूनम जी के इस मनोनयन पर कई गणमान्य नागरिकों ने बधाइयां प्रेषित की हैं।
About The Author
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List