बीसलपुर बांध से अभी दाे गेटों से प्रति सैकेंड छोड़ा जा रहा छह हजार क्यूसेक पानी

By Desk
On
  बीसलपुर बांध से अभी दाे गेटों से प्रति सैकेंड छोड़ा जा रहा छह हजार क्यूसेक पानी

जयपुर । बीसलपुर बांध में पानी की आवक और कम होने से मंगलवार शाम को चौथा गेट भी बंद कर दिया है। अब दाे गेटों से ही प्रति सैकेंड छह हजार दस क्यूसेक पानी बनास नदी में छोड़ा जा रहा है।

इससे पहले भी रविवार दोपहर को बीसलपुर बांध में पानी की आवक कम पड़ने से एक साथ दाे गेट बंद दिए थे। फिर मंगलवार सुबह बीसलपुर बांध में पानी की आवक कम होने से एक और गेट बंद किया है। उसके बाद तीन गेटों को आधा आधा मीटर खोलकर बनास नदी में पानी छोड़ा जा रहा था। लेकिन फिर पानी कम पड़ने से चौथे गेट को भी मंगलवार शाम को बंद कर दिया। अभी दाे गेटों को आधा-आधा मीटर खोल रखा है। त्रिवेणी का गेज 3.30 मीटर बना हुआ है। बीसलपुर बांध का जल स्तर भराव क्षमता 315.50 आर एल मीटर मेंटेन किया जा रहा है।

अन्य खबरें सिविल लाइंस ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा किया गया मोदी सरकार का पुतला दहन !

टाेंक जिले में इस साल मानसून की मेहरबानी से बीसलपुर बांध समेत सभी 34 बांध लबालब भर गए। ऐसे में दाे साल बाद छह सितंबर सुबह 11 बजे बीसलपुर के दाे गेट जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत, कलेक्टर डॉ. सौम्या झा, बीसलपुर बांध के अधीक्षण अभियंता वीरेंद्र सिंह सागर आदि अफसरों की मौजूदगी में खोले गए थे। उसी दिन पानी की आवक बढ़ने पर बांध के दो गेट शाम चार बजे और खोल दिए गए थे। फिर रात को दो गेट और खोलकर कुल छह गेटों से पानी निकासी की जा रही थी। इन्हे शुरु में तीन-तीन मीटर तक खोल दिया गया था।

अन्य खबरें बिहार दिवस के उपलक्ष में प्रवासी ​भाई—बहनों के साथ स्नेह मिलन समारोह 13 को:— श्रवण सिंह बगड़ी

धीरे धीरे पानी कम पड़ने से इनके गेटों तीन चार दिन पहले महज आधा आधा मीटर तक खोल कर रखा गया। इस दौरान बीसलपुर बांध के भराव क्षेत्र और जिले में बारिश का दौर खत्म होने से रविवार को दो गेट सात और 12 नंबर को बंद करना पड़ा। अन्य चार गेट को भी आधा- आधा मीटर खोल कर 12 हजार 20 क्यूसेक पानी बनास नदी में छोड़ा जा रहा था। फिर बांध में पानी की आवक कम पड़ी तो मंगलवार सुबह करीब 6 बजे एक और गेट नंबर 8 को बंद कर दिया है। फिर शाम को गेट नंबर 11 को बंद कर दिया। अब पानी की आवक बांध में नहीं बढ़ी तो दो दिन में एक-एक करके सभी गेटों को बंद किया जा सकता है।

अन्य खबरें राहुल गांधी ने किया रणथंभौर में बाघिन टी 84 एरोहेड और शावकों की देखी अठखेलियां

 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

पेंशन ना मिलने पर भटक रहे बुजुर्ग-विधवा और दिव्यांग पेंशन ना मिलने पर भटक रहे बुजुर्ग-विधवा और दिव्यांग
गौरव कुमार चंडीगढ़: देश की पहली योजनाबद्ध और 'स्मार्ट सिटी' कहलाने वाली चंडीगढ़ में बुजुर्ग, विधवा और दिव्यांगों की हालत...
जेईई मेन 2025 परिणाम:  परिणामों में टॉप-100 ऑल इंडिया रैंक में एलन के 31 स्टूडेंट्स
आईआईटी मंडी के रजिस्ट्रार्स कॉन्क्लेव में शामिल हुए देशभर के 18 आईआईटी के रजिस्ट्रार्स
महिंद्रा ट्रैक्टर्स ने 'रग रग लाल है' में 'अश्वमेध' को दिखाई हरी झंडी
“मुझे बचा लो वरना ये लोग मुझे जान से मार देंगे”कह कर विवाहिता ने की आत्महत्या !
राहुल गांधी की नीतियों ने बिगाड़े कांग्रेस के समीकरण 
अधिस्वीकृत पत्रकारों के बच्चों की उच्च शिक्षा हेतु छात्रवृत्ति योजना की अधिसूचना जारी