राजस्थान प्लेटफॉर्म आधारित गिग वर्कर्स कानून के नियम बनाकर जल्द से जल्द लागू करे प्रदेश सरकार - गहलोत
जयपुर । पूर्व मुख्यमंत्री अशाेक गहलोत ने राज्य सरकार से राजस्थान प्लेटफॉर्म आधारित गिग वर्कर्स (पंजीकरण एवं कल्याण) कानून के नियम बनाकर इसे जल्द से जल्द लागू करने की मांग की है ताकि किसी भी दुर्घटना की स्थिति में गिग वर्कर्स एवं उनके परिजनों को आर्थिक एवं सामाजिक सुरक्षा दी जा सके।
पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर प्रताप नगर, जयपुर में एक कार की टक्कर से 26 साल के ज़ौमेटो डिलीवरी बॉय रोहित की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए पोस्ट कि ऐप आधारित सेवाओं को पहुंचाने वाले गिग वर्कर्स के लिए हमारी कांग्रेस सरकार ने राजस्थान प्लेटफॉर्म आधारित गिग वर्कर्स (पंजीकरण एवं कल्याण) कानून विधानसभा से बनाया था। इस कानून में गिग वर्कर्स के साथ कोई भी आकस्मिक घटना होने पर बीमा का प्रावधान है। मेरी मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से अपील है कि इस कानून के नियम बनाकर इसे जल्द से जल्द लागू करें जिससे किसी भी दुर्घटना की स्थिति में गिग वर्कर्स एवं उनके परिजनों को आर्थिक एवं सामाजिक सुरक्षा दी जा सके।
उन्होंने लिखा कि ज़ौमेटो डिलीवरी बॉय रोहित की मृत्यु दुखद है। उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि भी समृद्ध नहीं है। ऐसे में उनके परिवार के सामने आजीविका का संकट भी है। यह मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में ही घटित हुआ है इसलिए मैं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से अपील करता हूं कि रोहित के परिजनों की यथासंभव आर्थिक मदद की जाए जिससे इन्हें आर्थिक संबल मिल सके।
Comment List