प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को पांचवीं अर्थव्यवस्था बनाया-डॉ.मोहन यादव

By Desk
On
  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को पांचवीं अर्थव्यवस्था बनाया-डॉ.मोहन यादव

भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा एवं प्रदेश प्रभारी डॉ.महेंद्र सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर मंगलवार काे सेवा पखवाडा के अंतर्गत प्रदेश कार्यालय में जीवन के विभिन्न पहलुओं और ऐतिहासिक कार्यों को दर्शाती हुई चित्र प्रदर्शनी का फीता काटकर एवं दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया।

प्रदर्शनी के दौरान प्रदेश शासन के मंत्री विश्वास सारंग, कृष्णा गौर, नरेंद्र शिवाजी पटेल, प्रदेश महामंत्री व विधायक भगवानदास सबनानी, प्रदेश महामंत्री हरिशंकर खटीक, विधायक रामेश्वर शर्मा, प्रदेश मंत्री राहुल कोठारी, प्रदेश कार्यालय मंत्री डॉ. राघवेंद्र शर्मा, प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष उषा अग्रवाल सहित पार्टी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

अन्य खबरें  भारी बारिश की आशंका के चलते प्रधानमंत्री मोदी का आज का पुणे दौरा रद्द

प्रधानमंत्री का कुशल मार्गदर्शन भारत को ऊंचाइयों पर ले जा रहा - डॉ. मोहन यादव

अन्य खबरें  मुख्यमंत्री साय जनजातीय समाज के गौरवशाली अतीत पर आधारित एक दिवसीय कार्यशाला का किया शुभारंभ

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस पूरा देश मना रहा है। प्रधानमंत्री के कारण ही आज भारत का दुनिया में मान-सम्मान बढ़ रहा है और देश 11वीं अर्थव्यवस्था से पांचवें स्थान पर आ गया है। मोदी देश को तीसरी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए हर क्षेत्र मे तेजी से काम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री का पदभार संभालते हुए मात्र 100 दिनों में 15 लाख करोड़ से ज्यादा के विकास कार्यों को प्रांरभ किया है। उनका कुशल मार्गदर्शन भारत को रोज ऊंचाइयों पर लेकर जा रहा है। प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में काम कर प्रदेश का विकास करना हमारा सौभाग्य है। हमारी सरकार हर क्षेत्र में तेजी से विकास करने की दिशा में आगे बढ़ रही है।

अन्य खबरें  मप्र के 35वें मुख्य सचिव बने आईएएस अनुराग जैन, पदभार किया ग्रहण

प्रधानमंत्री मोदी का व्यक्तित्व व विचार हमें आगे लेकर जा रहे- विष्णुदत्त शर्मा

बीजेनी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 74वें जन्मदिवस पर पूरा देश उन्हें शुभकामनाएं देकर उनकी लंबी आयु की कामना कर रहा है। प्रदेश भाजपा ने प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर आज से सेवा पखवाड़ा की शुरुआत की है। भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन के विभिन्न पहलुओं को दर्शाती चित्र प्रदर्शनी हमें प्रभावित करती है और हमें संदेश देती है कि किस तरह से जीवन को हमेशा सकारात्मक रखकर देश की सेवा की जा सकती है। प्रधानमंत्री का व्यक्तित्व व विचार हमें आगे लेकर जा रहे है। भारतीय जनत पार्टी द्वारा प्रदेश में रोज सेवा पखवाड़ा के तहत अलग-अलग जगहों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

पत्रकारों को दी गई सौगात,सरकार का अच्छा कदम

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर प्रदेश के पत्रकारों को बड़ी सौगात दी है। पत्रकार बीमा योजना में बीमा कंपनी द्वारा प्रीमियम की दरों में की गई वृद्धि का भार राज्य सरकार उठाएगी यह राज्य सरकार का पत्रकारों के लिए उठाया गया सकारात्मक कदम है जिसका मैं स्वागत करता हूं। पत्रकार बीमा योजना में फार्म भरने के तारीख अब बढ़ाकर 25 सिंतबर करना भी राज्य सरकार का सहाहनीय कदम है। प्रदेश के पत्रकार बन्धु इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ उठा सकेंगे। प्रदेश अध्यक्ष ने इस अनुकरणीय पहल के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार जताया है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

राजस्थान सरकार ने अपना इकबाल दस माह में ही खो दिया-सचिन पायलट   राजस्थान सरकार ने अपना इकबाल दस माह में ही खो दिया-सचिन पायलट  
पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने अजमेर सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हरियाणा में उम्मीद से...
मुख्यमंत्री शर्मा ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल से की शिष्टाचार भेंट
स्वयंसेवकों ने निकाला पथ संचलन, वक्ता बोले- पंच परिवर्तन समाज की जरूरत
 सीमावर्ती क्षेत्रों में सड़क नेटवर्क के विकास से 'विकसित भारत' का संकल्प होगा साकार- मुख्यमंत्री शर्मा
राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने सुप्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर शोक जताया
दौसा में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत, 3 घायल
दुर्गा पूजा के मद्देनजर रांची पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च