ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत, एशिया में भी मिला-जुला कारोबार

By Desk
On
  ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत, एशिया में भी मिला-जुला कारोबार

नई दिल्ली । अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती करने का फैसला लेने के पहले दुनिया भर के बाजार सतर्क होकर कारोबार करते नजर आ रहे हैं। अमेरिकी बाजार में पिछले सत्र के दौरान मिला-जुला कारोबार होता रहा। डाउ जॉन्स फ्यूचर्स भी आज गिरावट के साथ कारोबार करता नजर आ रहा है। यूरोपीय बाजार भी पिछले सत्र के दौरान मिले-जुले परिणाम के साथ बंद हुए। इसी तरह एशियाई बाजारों में भी आज मिला-जुला कारोबार हो रहा है।

अमेरिकी फेडरल रिजर्व की 2 दिन की बैठक आज से शुरू हो रही है। इसके पहले अमेरिकी बाजार में पिछले सत्र के दौरान संभल कर कारोबार होता रहा। डाउ जॉन्स 0.57 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ। इसी तरह नैस्डेक ने 0.52 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 17,592.13 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। दूसरी ओर, एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.13 प्रतिशत कि बढ़त के साथ 5,633.09 अंक के स्तर पर बंद हुआ। डाउ जॉन्स फ्यूचर्स फिलहाल 0.11 प्रतिशत लुढ़क कर 41,575.96 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

अन्य खबरें  पेट्रोल-डीजल की कीमत स्थिर, कच्‍चा तेल 78 डॉलर प्रति बैरल के करीब

यूरोपीय बाजार भी पिछले सत्र के दौरान मिले-जुले परिणाम के साथ बंद हुए। एफटीएसई इंडेक्स 0.06 प्रतिशत की मामूली तेजी के साथ 8,278.44 अंक के स्तर पर बंद हुआ। दूसरी ओर, सीएसी इंडेक्स ने 0.21 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 7,449.44 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 0.36 प्रतिशत टूट कर 18,633.11 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

अन्य खबरें  घरेलू सर्राफा बाजार में मामूली गिरावट, सोना और चांदी की घटी कीमत

एशियाई बाजारों में भी आज मिला-जुला कारोबार हो रहा है। एशिया के 9 बाजारों में से 4 के सूचकांक बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि 2 सूचकांक गिरावट के साथ लाल निशान में बने हुए हैं। ताइवान, कोरिया और चीन में छुट्टी होने की वजह से ताइवान वेटेड इंडेक्स, कोस्पी इंडेक्स और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स में आज कारोबार नहीं हो रहा है।

अन्य खबरें  रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर करीब चार प्रतिशत टूटा

आज फिलहाल गिफ्ट निफ्टी 0.07 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 25,445 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह निक्केई इंडेक्स 610.86 अंक यानी 1.67 प्रतिशत की बड़ी गिरावट के साथ 35,970.90 अंक तक लुढ़क गया है।

दूसरी ओर, स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.62 प्रतिशत की मजबूती के साथ 3,592.40 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह हैंग सेंग इंडेक्स 250.79 अंक यानी 1.44 प्रतिशत की छलांग लगा कर 17,672.91 अंक के स्तर पर पहुंच गया है। इसके अलावा सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.19 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,438.31 अंक के स्तर पर और जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 7,823.14 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।
 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

राजस्थान सरकार ने अपना इकबाल दस माह में ही खो दिया-सचिन पायलट   राजस्थान सरकार ने अपना इकबाल दस माह में ही खो दिया-सचिन पायलट  
पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने अजमेर सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हरियाणा में उम्मीद से...
मुख्यमंत्री शर्मा ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल से की शिष्टाचार भेंट
स्वयंसेवकों ने निकाला पथ संचलन, वक्ता बोले- पंच परिवर्तन समाज की जरूरत
 सीमावर्ती क्षेत्रों में सड़क नेटवर्क के विकास से 'विकसित भारत' का संकल्प होगा साकार- मुख्यमंत्री शर्मा
राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने सुप्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर शोक जताया
दौसा में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत, 3 घायल
दुर्गा पूजा के मद्देनजर रांची पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च