recruitment for 1014 posts in rajasthan /राजस्थान में 1014 पदों पर निकली भर्ती
राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से सहायक सांख्यिकी अधिकारी भर्ती-2024 एवं सहायक अभियंता संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2024 के संबंध में शुद्धि-पत्र जारी कर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 सितंबर रात्रि 12 बजे तक कर दी गई है। विज्ञापन की शेष शर्तें यथावत रहेगी। शैक्षणिक योग्यता, वर्गवार वर्गीकरण, आवेदन प्रक्रिया एवं अन्य जानकारी संबंधी विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
पूर्व में 10 व 12 सितंबर थी अंतिम तारीख
आयोग सचिव ने बताया कि 5 अगस्त को राजस्थान राज्य अभियांत्रिकी सेवाओं के अन्तर्गत सहायक अभियंता के कुल 1014 पद तथा आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग में सहायक सांख्यिकी अधिकारी के 43 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया था।
ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे
इसमें सहायक सांख्यिकी अधिकारी पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन अवधि 10 सितंबर एवं सहायक अभियंता पदों के लिए 12 सितंबर रात्रि 12 बजे तक निर्धारित की गई थी। तकनीकी कारणों से इन पदों हेतु ऑनलाइन आवेदन की अवधि को बढ़ाया गया है। निर्धारित अवधि के बाद ऑनलाइन आवेदन का लिंक निष्क्रिय हो जाएगा। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
Comment List