फोटो एग्जीबिशन द लेगेसी ऑफ शेखावाटी हवेलीज का समापन
जयपुर । जवाहर कला केन्द्र की सुकृति आर्ट गैलरी में लगाई गई अहमदाबाद के सीनियर फोटो आर्टिस्ट दिनेश पंचोली की एग्जीबिशन "द लेगेसी ऑफ शेखावाटी हवेलीज" का समापन हुआ। इस एग्जिबिशन में राजस्थान के शेखावाटी अंचल की हवेलियों के कलात्मक वैभव और खूबसूरती को दिनेश पंचोली के कैमरे में कैद की गई छवियों को बखूबी प्रदर्शित किया गया, जिसकी गुलाबी नगर के कला प्रेमियों ने भरपूर प्रशंसा करते हुए पंचोली के अदभुत कला संग्रह की सराहना की। फोटो आर्टिस्ट दिनेश पंचोली का कहना था कि जयपुर में मेरी यह पहली सोलो एग्जिबिशन थी, जिसे शहर भर का भरपूर प्यार मिला।
उल्लेखनीय है कि गुजरात ललित कला अकादमी के सहयोग से आयोजित फोटो एग्जीबिशन "द लेगेसी ऑफ शेखावाटी हवेलीज" में दिनेश पंचोली ने 20x30 इंच आकार में 30 फोटोग्राफ्स प्रदर्शित किए थे। इनमें मंडावा की चौखानी हवेली, गोयनका हवेली, लडिया हवेली, कैसल कोठी, होटल शेखावाटी हवेली, मंडावा हवेली, थलिया हवेली, नेमानी हवेली, नवलगढ़ में विवाना होटल, पोद्दार हवेली, ग्रांड हवेली, कूलवाल हवेली, मोरारका हवेली, डूंडलोद फोर्ट म्यूजियम में बनी फ्रेस्को पेंटिंग्स और आर्किटेक्चर के विविध स्वरूपों को कैमरे की नज़र से दर्शाया गया था। प्रदर्शनी के दौरान पुष्पा दिनेश पंचोली के चित्र संग्रह का लोकार्पण भी किया गया। गौरतलब है कि मूलतः अहमदाबाद निवासी दिनेश पंचोली करीब 50 सालों से इंटीरियर डिजाइनिंग के क्षेत्र में कार्यरत हैं और कलात्मक फोटोग्राफी को देश के कई हिस्सों में प्रदर्शित कर चुके हैं।
Comment List