टोंक की बनास नदी में डूबे दो भाइयों की मौत, दौसा के मोरेल बांध में युवक बहा

By Desk
On
   टोंक की बनास नदी में डूबे दो भाइयों की मौत, दौसा के मोरेल बांध में युवक बहा

जयपुर । राजस्थान में तेज बारिश के कारण प्रदेश की अधिकतर नदियों और बांधाें में पानी की आवक हो रही है, लेकिन खतरा भी बढ़ गया है। टोंक की बनास नदी में डूबने से दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई। दोनों पैर फिसलने से नदी में गिर गए थे। दौसा के लालसोट में बुधवार सुबह मोरेल बांध में नहाने गया युवक बह गया। राज्य आपदा प्रबंधन दल की टीमें युवक की तलाश कर रही हैं।

सिरोही के शिवगंज में जवाई नदी की रपट पर बुधवार सुबह दो बाइक सवार बह गए। हालांकि, दोनों को स्थानीय लोगों ने बचा लिया। इधर चंबल नदी में लगातार हो रही पानी की आवक से धौलपुर में नदी का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है। मौसम केंद्र जयपुर ने आज प्रदेश के नाै जिलों के लिए तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। राजधानी जयपुर में सुबह करीब एक घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश से लोगों को उमस से राहत मिली है।

अन्य खबरें क्रिस्टल कोर्ट मॉल अध्यक्ष चंद्र प्रकाश तीर्थानी के नेतृत्व में व्यापार छू रहा नई ऊंचाइयों को !

टोंक जिले के टोडारायसिंह इलाके में कुरासिया गांव में बनास नदी में डूबने से दाे चचेरे भाइयों की मौत हो गई। सवाई माधोपुर के बौंली थाना इलाके के जस्टाना गांव निवासी दोनों भाई बुधवार को बनास नदी पर घूमने गए थे। जहां पैर फिसलने से दोनों डूब गए। दोनों के शव टोडारायसिंह हॉस्पिटल में रखवाए गए हैं। दौसा के लालसोट में मोरेल डैम के वेस्ट वेयर में युवक बह गया। युवक नहाने के लिए नीचे उतरा था। इसी दौरान तेज बहाव में वह नियंत्रण खो बैठा और पानी के साथ बह गया। सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। तहसीलदार अमितेश मीणा ने बताया कि बुधवार सुबह 11 बजे राखला की ढाणी बगड़ी गांव निवासी रिंकू (25) पुत्र कमलेश मीणा पानी में बह गया। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची है। रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। धौलपुर जिले में बारिश का दौर जारी है। पार्वती बांध के चार गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है। बारिश और बांध के गेट खोलने से कई इलाकों में पानी भर गया है। बारिश के कारण बुधवार को चंबल नदी का जलस्तर खतरे के निशान 130.79 मीटर से 2.69 मीटर नीचे 128.10 मीटर पहुंच गया। ब्‍यावर जिले के गिरी कस्बे का नंदा बांध में बारिश से पानी की आवक हो रही है। बांध की चादर चलने से आसपास के लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। गांव वालों ने बताया कि 25 साल बाद बांध छलका है।

अन्य खबरें  नागौर कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष, पूर्व जिला परिषद सदस्य सहित 14 नेताओं ने थामा भाजपा का दामन

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

  राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दी छठ महापर्व की बधाई और शुभकामनाएं राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दी छठ महापर्व की बधाई और शुभकामनाएं
रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ में उत्तर भारतीय, बिहारी, भोजपुरी समाज सहित सभी प्रदेशवासियों को 4 दिवसीय छठ...
रातें होने लगी सर्द, अमरकंटक-पचमढ़ी सबसे ठंडे, कई शहरों का तापमान 20 डिग्री से कम
सर्राफा बाजार में सपाट स्तर पर कारोबार, सोना और चांदी की कीमत में कोई बदलाव नहीं
शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार पर दबाव, उतार-चढ़ाव के बीच निफ्टी और सेंसेक्स लुढ़के
प्रदेश क्रिकेट संघ का सचिव पद सवालों के घेरे में,मिली चुनौती
तेजस्विनी जाजपरा ’प्रजापत’ का जर्मनी के गोटिगैंन विश्वविधालय में ’’फोरेस्ट एण्ड इकोलोजी’’ पर शोध हेतु चयन
राष्ट्र मण्डल संसदीय संघ का 67वां सम्मेलन, देवनानी ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना