प्रदेश की गहलोत सरकार ने विकास के नाम पर लोगों को छला है- नवीन पालीवाल

On
प्रदेश की गहलोत सरकार ने विकास के नाम पर लोगों को छला है- नवीन पालीवाल

स्कूल के गेट पर ‘इंग्लिश मीडियम स्कूल’ लिखवाना ही सीएम गहलोत का विकास है-  प्रदेश महासचिव विश्वेंद्र सिंह

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने राजस्थान के विकास को लेकर कांग्रेस और बीजेपी को घेरा। उन्होंने कहा कि जब से प्रदेश में अशोक गहलोत की सरकार बनी है तब से सरकार ने 5000 करोड़ का कर्ज ले लिया उसके बावजूद जनता पानी, सड़क, बिजली से परेशान है। नवीन पालीवाल ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जवाब दें कि आखिर कर्ज लिया हुआ पैसा कहां खर्च हुआ। प्रदेश के मुख्यमंत्री पेपरलीक जैसे मामले रोकने में भी असफल रहे हैं। इसलिए आगामी 31 अगस्त को आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान जी राजस्थान की जनता को गारंटी देने आ रहे हैं। इसके बाद राजस्थान की जनता तय करेगी कि उसे सकारात्मक राजनीति करके शिक्षा, रोजगार, भ्रष्टाचार को खत्म करने वाली सरकार चाहिए या फिर भ्रष्टाचार में डूबी हुई सरकार।

आप के प्रदेश महासचिव विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि मौजूदा गहलोत सरकार अपने फर्जी विकास का ढिंढोरा पीट रही है। जबकि प्रदेश सरकार के अंग्रेजी स्कूल सिमट कर एक बारामदे में आ गए हैं। अलवर की रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के मेवाणा गांव में एक ही बारामदे में 1 से लेकर 8 वीं कक्षा तक के बच्चे पढ़ने को मजबूर हैं। प्रदेश के स्कूल आज शिक्षकों की कमी से जूझ रहा है लेकिन सरकार ने सरकारी स्कूलों के बाहर पेंट से इंग्लिश मीडियम स्कूल लिखवा दिया है। प्रदेश सरकार ने 168 खोलने को कहा था जिसमें से सिर्फ 18 मोहल्ला क्लीनिक ही खोले गए हैं और उनकी स्थिति भी ठीक नहीं है। प्रदेश महासचिव ने कहा कि बीजेपी शासित गुजरात के बाद राजस्थान में 4 वर्ष में 17 पेपर लीक हुए हैं।

प्रदेश ज्वाइंट सेक्रेट्री देवेंद्र यादव ने निशाना साधते हुए कहा कि आज राजस्थान की सबसे बड़ी समस्या बिजली कटौती की है। बिजली के नाम पर सरकार ने लगातार जनता को लूटने का काम किया है। बिजली खऱीदी के नाम पर भी सरकार ने लगातार जनता को लूटने का काम किया है।2021 में सरकार ने 8 से 9 रुपए यूनिट की बिजली अडानी से खरीदी। जबकि राजस्थान में बिजली बनती है 3 से 4 रुपए में सरकार का कॉन्ट्रैक्ट है। 2022 में सरकार ने 12 रुपए यूनिट के हिसाब से बिजली खरीदी गई जबकि 4.50 रुपए में कॉंन्ट्रैक्ट है। 2023 में सरकार ने जनता को सरचार्ज के नाम पर भी लूटा। देवेंद्र यादव ने बताया कि सरकार ने सरचार्ज के  नाम पर  नाम पर 2019-20 में 1200 करोड़ रुपए वसूले, 2021 में 941 करोड़ और 2022 में 804 करोड़ रुपए वसूले। राजस्थान सरकार ने तीन महीने पहले एक साथ 3 महीने की वसूली कर ली उसके बावजूद भी विद्युत कंपनियां घाटे में चल रही हैं। उन्होंने कहा कि 2015 में 70 हजार करोड़ का घाटा था 2023 में 1 लाख 23 हजार करोड़ का घाटा बिजली कंपनियां दिखा रही हैं। देवेंद्र यादव ने कहा कि सवाल ये है कि जब बिजली आ नहीं रही है  तो फिर कंपनियां घाटे में कैसे चल रही हैं ? आम आदमी पार्टी इस मामले की जांच की मांग करती है।

आप के ज्वाइंट सेक्रेट्री देवेंद्र यादव ने पानी की समस्या को लेकर कहा कि बीसलपुर बांध की पानी की पाइपलाइन टूट गई है, जबकि पाइपलाइन के लिए गहलोत सरकार लगातार पैसा दे रही थी देख रेख के अभाव में वो पाइपलाइन टूट गई। देवेंद्र यादव ने कहा कि बीसलपुर प्रोजेक्ट का सतीश जैन काम देख रहे हैं जबकि सतीश जैन पर एसीबी की जांच चल रही है उसके बावजूद एक भ्रष्ट अधिकारी को जयपुर के पानी की जिम्मेदारी दे रखी है उसकी भी जांच होनी चाहिए। राजस्थान की चिकित्सा व्यवस्था को लेकर देवेंद्र यादव  ने सरकार से सवाल करते हुए कहा कि आज डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियां फैल रही हैं ऐसे हालात में प्रदेश की 8 करोड़ की आबादी में सिर्फ 14000  पद स्वीकृत हैं और उसमें भी 4837 पद खाली हैं। उन्होंने कहा कि नर्सिंग अधीक्षक के प्रदेश में स्वीकृत 289 पद हैं उनमें से 254 पद खाली हैं, ब्लॉक हेल्थ सुपरवाइजर के 343 पद स्वीकृत हैं उनमें से 181 खाली हैं, महिला स्वास्थ्य दर्शिका के 3134 पद हैं उनमें से 1535 पद खाली हैं, प्रयोगशाला में जांच के लिए 2384 पदों में 1788 पद खाली हैं, अधीक्षक रेडियोग्राफर के 96 में से 42 पद खाली हैं, मलेरिया और डेंगू फैलने वाले मौसम में 33 पद स्वीकृत हैं जिनमें से सभी खाली पड़े हुए हैं। ऐसी चिकित्सा व्यवस्था के नाम पर लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।

वहीं आम आदमी पार्टी के प्रदेश के ज्वाइंट सेक्रेट्री प्रशांत जायसवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी स्कूल और बिजली जैसी समस्याओं को लगातार उठा रही है लेकिन सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है। जो कि प्रदेश की हठधर्मी सरकार की मानसिकता दर्शाने के लिए काफी है लेकिन आम आदमी पार्टी चुप नहीं बैठेगी और लगातार जमीनी स्तर की सच्चाई जनता के सामने लाती रहेगी।

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

   मोदी के परिधान में दिखा पारंपरिक और आधुनिकता का संगम, मोदी के परिधान में दिखा पारंपरिक और आधुनिकता का संगम,
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी 76वें गणतंत्र दिवस पर खास लुक में नजर आए। 26 जनवरी को उन्होंने  सफेद रंग का...
राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह-2025 : ड्रोन शो से रोमांचित हो उठे लोग,
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गणतंत्र दिवस पर पर फहराया तिरंगा,
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उदयपुर सर्किट हाउस पर फहराया राष्ट्रीय ध्वज
कर्तव्य पथ पर राष्ट्रपति मुर्मू ने फहराया तिरंगा,
जयपुर मेट्रो में अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक जयपुर मेट्रो वैभव गालरिया ने ध्वजारोहण 
गणतंत्र दिवस पर उदयपुर में एट होम आयोजित