four holidays together this week in the month of september /सितंबर माह में इस सप्ताह चार छुट्टियाँ एक साथ !

On
four holidays together this week in the month of september /सितंबर माह में इस सप्ताह चार छुट्टियाँ एक साथ !

राजस्थान के लोगों को फिर बंपर छुट्टियों का तोहफा मिलने वाला है। सितंबर महीने के दूसरे सप्ताह में 4 छुट्टियां एक साथ मिलने वाली है। इसमें रामदेव जंयती और ईद-ए-मिलाद ​का त्यौहार भी शामिल है।

13 सितंबर को स्कूलों में अवकाश घोषित

अन्य खबरें  हाईवे पर खड़ी प्राइवेट बस में पीछे से घुसी दूसरी बस, तीन की मौत-आठ घायल

13 सितंबर को रामदेव जयंती, तेजा दशमी और खेजड़ली शहीद दिवस के मौके पर राज्यभर के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में अवकाश रहेगा।
14 और 15 सितंबर को रहेगा अवकाश

अन्य खबरें  राज्य में नहीं आने दिया जाएगा रोजगार का संकट- विधि मंत्री जोगाराम

RBI के दिशा-निर्देशों के अनुसार, बैंक हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार और सभी रविवार को बंद रहते हैं। ऐसे में 14 सितंबर को दूसरे शनिवार को बैंक और कई दफ्तरों में छुट्टियां है। कुछ निजी स्कूलों में भी हर महीने के दूसरे शनिवार को अवकाश रहता है। इसके बाद 15 सितंबर यानी रविवार को सभी स्कूल-बैंक-कॉलेज-दफ्तर बंद रहेंगे।

अन्य खबरें  वरिष्ठ सहायक पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

16 सितंबर को स्कूलों में अवकाश

मुस्लिम समुदाय के लिए ईद-ए-मिलाद ख़ास त्योहारों में से एक है, जो पैगंबर मुहम्मद के जन्मदिन के जश्न के रूप में मनाया जाता है। तो 16 सितंबर को चंद्रदर्शन के अनुसार बारावफात के अवसर पर भी शिक्षा विभाग की तरफ से छुट्टी है। ऐसे में स्कूल बंद रहेंगे।
ऐसे में राजस्थान के लोगों को चार दिन का लगातार अवकाश मिलने जा रहा है।

4 दिन लगातार अवकाश

 

13 सितंबर – रामदेव जयंती, तेजा दशमी
14 सितंबर – दूसरा शनिवार
15 सितंबर – रविवार
16 सितंबर — ईद-ए-मिलाद

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News