पुलिस ने अति संवेदनशील सूरसागर में किया रूट मार्च

By Desk
On
  पुलिस ने अति संवेदनशील सूरसागर में किया रूट मार्च

जोधपुर । आगामी त्याेहारों के मद्देनजर पुलिस आयुक्त राजेंद्र सिंह के निर्देशानुसार पुलिस दल ने सोमवार को शहर के सबसे अति संवदेनशील इलाका सूरसागर में रूट मार्च किया गया। इस दौरान आमजन से शांति व सौहार्द का माहौल बनाए रखने व आम लोगों को सुरक्षा का संदेश दिया गया।

आगामी दिनों में आने वाले त्याेहारों व पर्व को लेकर जोधपुर पुलिस अलर्ट हो गई है। त्याेहारों के दौरान शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सहायक पुलिस आयुक्त (प्रतापनगर) अंशु जैन के नेतृत्व में यह रूट मार्च निकाला गया। इसके तहत ईदगाह, रूपावतों का बास, व्यापारियों का मोहल्ला आदि क्षेत्रों में पुलिस ने रूट मार्च किया। पुलिस ने ने आमजन को त्यौहारों पर शांति व सौहार्द का माहौल बनाए रखने का संदेश दिया। एकाएक किए गए रूट मार्च को देखकर नागरिक चौकें, लेकिन जब जानकारी मिली कि पुलिस का शहर में रूट मार्च त्याेहारों के मद्देनजर किया गया है तब लोगों ने राहत की सांस ली। इस दौरान अधिकारियों ने क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर स्थानीय थानाधिकारियों को निर्देश भी दिए है।

अन्य खबरें  राज्य में नहीं आने दिया जाएगा रोजगार का संकट- विधि मंत्री जोगाराम

बता दे कि यह इलाका शहर का सबसे संवदेनशील माना जाता है। यहां कई बार सांप्रदायिक तनाव हो चुका है। इन दिनों गणेश चतुर्थी महोत्सव चल रहा है, इसके साथ ही 16 सितंबर को ईद-ए-मिलाद व तीन अक्टूबर से नवरात्रा शुरू होने वाले है। इसके साथ ही और भी कई धार्मिक आयोजन शहर में होने वाले है। इन धार्मिक आयोजन में शांति व्यवस्था बनी रहे। इसी के चलते कमिश्नर राजेंद्र सिंह के निर्देशन में पुलिस अलग-अलग क्षेत्रों में रूट मार्च कर इलाकों का जायजा ले रही है।
  

अन्य खबरें  उपचुनाव के चलते तेरह नवंबर को संस्कृत विश्वविद्यालय की शिक्षा शास्त्री परीक्षा स्थगित

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

 गुजरात के ज़ेवर कारोबारी  कर्मचारियों संग साइकिल से पहुंचे राम दरबार गुजरात के ज़ेवर कारोबारी कर्मचारियों संग साइकिल से पहुंचे राम दरबार
अयोध्या । गुजरात राज्य के सूरत के ज्वेलर्स घनश्याम जे हीरपरा भाई रणछोर जे हीरपरा ने दस कर्मचारियों सहित साइकिल...
बघौली चीनी मिल के पेराई सत्र का उदघाटन
निशुल्क ग्लूकोमीटर, लिटरेचर एवं किट का वितरण
ऑटो चालकों का प्रदर्शन, मांगे नहीं मानीं तो करेंगे चक्काजाम
माता अहिल्याबाई होलकर आदर्श नारी जीवन का श्रेष्ठ प्रतिमान- डॉ. मधुरमोहन रंगा
वोटिंग के बीच निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना ने खोया आपा, एसडीएम को जड़ा थप्पड़
राजस्थान विधानसभा उपचुनाव-2024: दोपहर एक बजे तक 39.35 प्रतिशत मतदान