चालान पेश होते ही मेयर मुनेश को हटा देंगे, सरकार जिसे उचित समझेगी उस पार्षद को मेयर का चार्ज देगी : खर्रा

By Desk
On
  चालान पेश होते ही मेयर मुनेश को हटा देंगे, सरकार जिसे उचित समझेगी उस पार्षद को मेयर का चार्ज देगी : खर्रा

जयपुर । नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि हेरिटेज मेयर मुनेश गुर्जर को पद से हटाने की तैयारी की जा रही है। मेयर के खिलाफ अभियोजन स्वीकृति के बाद सरकार कभी भी इस पर फैसला ले सकती है। चालान पेश होते ही उन्हें पद से निलंबित कर दिया जाएगा।

यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा अपने आवास पर मीडिया से बातचीत कर रहे थे।

अन्य खबरें  मुख्यमंत्री ने ‘रन फॉर यूनिटी‘ मैराथन को दिखाई हरी झण्डी

खर्रा ने कहा कि जैसे ही एसीबी मेयर के खिलाफ कोर्ट में चालान पेश करेगी, उसके साथ ही मेयर को उनके पद से निलंबित कर दिया जाएगा। मुनेश गुर्जर को उनके पद से हटाने के बाद मौजूदा पार्षदों में से किसी एक को सरकार 60 दिन के लिए अस्थायी तौर पर मेयर का चार्ज सौंप देंगी। यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि मेयर का पद जिस वर्ग के लिए आरक्षित है। उस वर्ग के किसी पार्षद को 60 दिन के लिए कार्यवाहक मेयर बनाया जाएगा। जब उनसे सवाल किया गया कि हेरिटेज में कांग्रेस का बोर्ड है तो क्या कांग्रेस के किसी पार्षद को भी चार्ज दिया जा सकता है ? इस पर मंत्री ने जवाब दिया- सरकार जिसे उचित समझेगी उस पार्षद को मेयर का चार्ज देगी। वहीं 60 दिन बाद में कार्यवाहक मेयर का चार्ज बढ़ाया जाएगा या चुनाव होंगे, इसका फैसला राज्य चुनाव आयोग करेगा।

अन्य खबरें  जयपुर के लक्ष्मणगढ़ इलाके में पुल की दीवार से टकराई बस, पांच की मौत व 36 घायल

दरअसल, हाईकोर्ट ने मेयर मुनेश के अभियोजन पर तीन सितंबर को डीएलबी से पूछा था कि अभी तक विभाग ने निर्णय क्यों नहीं लिया। निदेशक से नाै सितंबर को हाजिर होकर जवाब मांगा था। इससे एक दिन पहले ही डीएलबी की ओर से मेयर मुनेश गुर्जर के खिलाफ अभियोजन स्वीकृति जारी कर दी गई। जयपुर में एक निगम के फैसले में अभी समय यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि जयपुर में दो निगम रहेंगे या एक। इसका फैसला होने में अभी समय हैं। उन्होंने कहा कि अभी दोनों निगम का कार्यकाल शेष है। जब दोनों निगम का कार्यकाल पूरा हो जाएगा, उसके बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा।

अन्य खबरें  जोधपुर में पंच दिवसीय पर्व दीपोत्सव का आगाज : धन त्रयोदशी पर लक्ष्मी उतरी बाजार में

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News